मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
गत दिनों जाफरपुरा ग्राम में पानी की टंकी में गिरने से एक बालिका की मौत और अन्य बच्चियों के जख्मी होने की घटना से जहाँ ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं कांग्रेस भी आक्रामक रूप में है। आज कांग्रेस दल में शामिल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन, पीसीसी सदस्य दगड़ू चौकसे, मंडी अध्यक्ष धवलसिंह वास्कले, राजू महाजन आदि ने जाफरपुरा जाकर घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर घटिया स्तर का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य देखकर कांग्रेस दल भड़क उठा और उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के साथ ही सभी संबंधितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने को मांग की।
श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि शिवराज की सरकार में भाजपाई ठेकेदारों के कार्यों से भांजे भांजियों की जान अब सुरक्षित नहीं रह गई है। ये लोग अधिकारियों की मिलीभगत से नमक में आटे जितना भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जल्दी कमाने की होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की रेस में आम जनता और मासूम बच्चों की जान की भी परवाह इन्हें नहीं बची।
श्री रघुवंशी ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियो ओर ठेकेदार के विरुध्द तत्काल गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया जाए।पीड़ितों को शासन एव ठेकेदार से उचित मुआवजा मिले, समस्त कार्यो की जांच कर दी गई राशि की वसूली हो, ठेकेदार के सभी कार्यादेश निरस्त किये जायें तथा उसका लायसेंस निरस्त कर उसे ब्लेक लिस्टेड घोषित करे।
श्री रघुवंशी ने चेतावनी दी कि अगर इन भाजपाई ठेकेदार ओर अधिकारी को बचाने की कोशिश की गई तो वे चुप बैठने वाले नही है,बल्कि जिले के गांव गांव में जाकर आमजन को इनके भ्रष्टाचार गिनाएंगे तथा उक्त प्रकरण को लेकर न्यायालय की शरण में जायेगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.