पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को 25 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की कांग्रेस लीडरों ने की मांग | New India Times

भैरु सिंह राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT; ​

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को 25 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की कांग्रेस लीडरों ने की मांग | New India Timesआज बीकानेर के सोनगिरि कुआं के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुये हादसे के कारण हुई भयंकर घटना को लेकर नगर निगम बीकानेर के नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार एवं कांग्रेस जनों ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुये फैक्ट्री मालिक पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के साथ साथ मृतकों को 25 लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है।​ नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार ने मृतकों के प्रति अपनी श्रदांजली देते हुये कहा कि पिछले इतने समय से जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के सामने शहर के अंदरूनी आवासीय मोहल्ले में खुलेआम यह अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रहा था, फिर भी प्रशासन ने जानबूझकर अपनी आंखें मूंद कर इतने बड़े अपराध को बढ़ावा दिया है।​

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को 25 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की कांग्रेस लीडरों ने की मांग | New India Timesयदि समय रहते प्रशासन सचेत हो जाता तो आज बेगुनाहों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन को आम जनों से कोई सरोकार नहीं है। इसी प्रकार काफी जानलेवा फैक्ट्रियां एवं गोदाम आज भी अवैध रूप से आवासीय मोहल्लों में खुले आम चल रहे हैं, जिनको निगम प्रशासन एवं सत्ता धारी पार्टी के जन प्रतिनिधियों का पूर्णतय समर्थन प्राप्त है। आज फैक्टरी के संचालकों द्वारा एक बड़ा अपराध किया गया है जो कि बड़ा ही निंदनीय है।​ वही  मुआवजा देने की मांग पूरी होने तक मरमृतकों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया है।​​

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को 25 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की कांग्रेस लीडरों ने की मांग | New India Timesअलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत एवं बिशनाराम सियाग ने भी मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा देने एवं भविष्य में ऐसी पुनरावृति ना हो इसके लिए एक अभियान चला कर अवैध रूप से चल रही सभी को अंकित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। 

यूथ कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी एवं आजम अली कायमखानी ने इस हादसे पर शोक जताते हुये कहा कि यह बड़ा गंभीर लापरवाही का नतीजा एवं गैर जिम्मेदाराना रूप है,  इसलिए यह जांच का विषय है।  जिला प्रशासन को इस पूरे घटना क्रम की निष्पक्ष जांच करने की मांग की जाती है। इनके अलावा आनंद सिंह सोढ़ा, साजिद सुलेमानी, पार्षद शहाबुदीन भुट्टा, पार्षद नंदू जावा, सुभाष स्वामी, पूर्व पार्षद हसन अली गौरी, रमजान कच्छावा, ज्ञान प्रकाश बारासा, राजू देवी व्यास, फारूक भाटी, हजारी देवड़ा, अकबर अली खादी, तोलाराम सियाग, मनोज किराडू, कैलाश गहलोत, मैक्स नायक, राहुल जादूसंगत, हाज़िर खान, जयदीप वाल्मिकी, मुनीर कुरेशी, सुनील गेदर, अविनाश सिंह राठौड़, अब्दुल रहमान लोदरा, विकास तंवर, अमजद अब्बासी, किशन पंवार, अतुल स्वामी, इरफान कल्लर, महेंद्र देवड़ा, जीतू नायक, अकबर जोईया, हुसैन खिलजी, मनोज चौधरी आदि कई कांग्रेस जनों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुये मुआवज़े की मांग की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading