फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; बहराइच जिले का टीबी अस्पताल चिकित्सकों की लापरवाही से अव्यवस्थाओं का शिकार है जिस कारण मरीजों को एक्सरे व दिगर जांच के लिए दर दर भटकना और शोषित होना पड़ रहा है।
जानकारों के अनुसार बहराइच जिले का टीबी अस्पताल खुद रोग से ग्रसित नजर आरहा है। कहने को तो शासन द्वारा क्षय रोग नियंत्रण कार्येक्रम के तहत योजनायें चलाई जाती हैं लेकिन लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों के चलते योजना परवान नहीं चढ़ पा रहा है। आरोप है कि चिकित्सकों ने तो इस अस्पताल को धन उगाही का अड्डा बना रखा है। यहां एक्सरे के नाम पर मरीजों से जमकर लूट की जा रही है। टी बी अस्पताल के सामने ही एक प्राइवेट चिकित्सक ने सेटिंग कर अपना एक्सरे सेन्टर स्थापित कर रखा है। मरीजों को चिकित्सक वहीं से एक्सरे कराने पर मजबूर कर रहे हैं। यही नहीं टी बी अस्पताल के कोने कोने में गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं।लेकिन जिम्मेदारों को अस्पताल की गन्दगी नही दिख रही है।
कुछ लोगों ने दबी जबान में NIT संवाददाता को बताया कि साफ़ सफाई के नाम पर आया धन स्वास्थ्य कर्मियों की मिली भगत से बन्दर बांट में खत्म हो जाता है जबकि टी बी जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारी से बचने के लिए टी बी अस्पताल में दवा का छिड़काव व साफ़ साफाई बहुत ही आवश्यक है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.