हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:
उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन 8 नवंबर सोमवार को 2.30 बजे से स्व. श्री काशीनाथ चतुर्वेदी सभागार आइआइटीटीएम परिसर, गाेविंदपुरी रोड, ग्वालियर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं डिगजियाना मीडिया समूह के एमडी तेजिन्दर पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। जिसमे वर्ष 2021 का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड उदय माहुरकर को प्रदान किया जाएगा।
समारोह के संबंध में उद्भव के अध्यक्ष डा. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने बताया कि इस वर्ष ख्यात राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से पत्रकार लेखक एवं चिंतक उदय माहुरकर को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इसमें नगद पुरष्कार राष्ट्रीय स्तरीय 1 लाख रुपये राज्य स्तरीय 50 हजार रु संभाग स्तरीय 20 हज़ार रु और जिला स्तरीय 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। समारोह में राज्य स्तरीय सम्मान प्रिन्ट मीडिया केटेगरी में ग्वालियर के धर्मेंद्र सिंह भदौरिया तथा इलेक्ट्रोनिक केटेगरी में भोपाल के शरद द्विवेदी को प्रदान किया जाएगा। साथ ही यंग ऐचीवर अवार्ड नईदुनिया के वरुण शर्मा को प्रदान किया जाएगा। ग्वालियर के देव श्रीमाली, भोपाल के प्रमोद भारद्वाज एवं इंदाैर के उज्जवल शुक्ला को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। एजेंसी श्रेणी में भोपाल के संदीप पॉराणिक तथा पीआरओ श्रेणी में ग्वालियर के मधु शाेलापुरकर को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ग्वालियर के स्टार रिपोटर्स केटेगरी में मनीष शर्मा एवं महेश गुप्ता को सम्मान प्रदान किया जाएगा। फोटोग्राफर में राजेश जयसवाल एवं महिला श्रेणी में पत्रकार कविता मांढरें को सम्मानित किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.