मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
तेज रफ्तार ने फिर एक जिदंगी लील ली. सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की पुलिस जवान हवा मे उछला सिर मे चोट लगने से अधिक रक्तस्राव हुआ. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस जवान अजीत यादव बेच नं 902 निवासी पुलिस लाइन जुन्नारदेव (28) की उपचार के दौरान आज दुखद मृत्यु हो गई जिससे समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए पहचानने वाले आरक्षक अजीत यादव कोविड-19 लाकडाऊन में अपनी सेवाएं जुन्नारदेव थाने में देने के बाद वर्तमान में पुलिस थाना चांदामेटा में पदस्थ थे। गौरतलब हो कि बीते 20 अक्टूबर की शाम को जुन्नारदेव से परासिया की तरफ दुपहिया से जवान जा रहा था तभी अचानक सुकरी साईं मंदिर गुलाई के समीप एक दुपहिया चालक से जबरदस्त आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों को चोटें आई। प्रार्थिया रौली पति अजीत यादव की फरियाद पर पुलिस ने लापरवाही पूर्वक दुपहिया चलाने वाले नीरज उर्फ पिंटू श्रीवास के विरुद्ध अपराध 364 /21 धारा 279, 337 कायम कर जांच में लिया। लेकिन घटना के लगभग 17 दिन बीतने के पश्चात आज उपचार के दौरान पुलिस से अनुबंधित नागपुर महाराष्ट्र के श्रीकृष्णा अस्पताल में उक्त पुलिस जवान की मृत्यु हो गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.