पालघर जिला के तलासरी में नोबल फॉउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन | New India Times

साबिर खान/सुभाष पांडेय, तलासरी/पालघर (महाराष्ट्र), NIT:

पालघर जिला के तलासरी में नोबल फॉउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन | New India Times

सामाजिक संस्था नोबल फाउंडेशन और वनवासी विकास प्रकल्प तलासरी के संयुक्त तत्वावधान में अंबेसरी जैन मंदिर मातरपाड़ा में कान, गले के विकार, अस्थि विकार, बाल रोग, नेत्र विकार के रोगियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कर्मठ समाजसेवी व उद्योगपति अल-कैन एक्सपोर्ट के मालिक विजयभाई पारीख ने पूरा सहयोगकिया।

पालघर जिला के तलासरी में नोबल फॉउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन | New India Times

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. नरेंद्र शर्मा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. मानेकचंद सोनी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. अशोक मुंद्रा जनरल फिजिशियन, डॉ. समकित गुगलिया नेत्र-विशेषज्ञ, हिमांशु भट्ट, जयंतीभाई इत्यादि डॉक्टरों के टीम ने इस चिकित्सा शिविर में भाग लिया। सैकड़ों नागरिकों ने इस चिकित्सा शिविर में पहुंच कर संबंधित बीमारी का जांच करवाया।
गौरतलब है कि सर्वप्रथम रतिलाल जैन, जैन मंदिर के प्रबंधक, अंबेसरी गांव के सरपंच छोटू हदल, सुनील दादा बुजद, कमलेश शनवर, हरेश्वर दादा वनगा, माध्यमिक विद्यालय तलासरी के दीपक पाटिल सर, हितेशराम ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मान्यवरों का सत्कार भी किया गया। इस दौरान अल-कैन एक्सपोर्ट के मालिक एवं नोबल फॉउंडेशन के चेयरमैन विजयभाई पारीख का अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मरीजों की जांच शुरू हुई। करीब 188 मरीजों की जाँच की गयी और मरीजों को चश्मा दिया गया और दवा का वितरण किया गया। जिन मरीजों को सर्जरी की जरूरत है उनकी सर्जरी मीरा-भाईंर शहर में की जाएगी। शिविर के आयोजन के लिए परियोजना कार्यकर्ताओं और ‘ अल- कॅन कंपनी वडवली ने कड़ी मेहनत की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading