फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
जनपद बहराइच के कोतवाली नगर क्षेत्र के अकबरपुरा मस्जिद इमामिया में अलमुस्तफ़ा स्कॉट्स की जानिब से आज लखनऊ से आये तमाम ओलमाये एकराम ने शिरकत कर प्यारे नबी मोहम्मद साहब की जिन्दगी और उनके तरीके उनके वसुलो पर रोशनी डाली.
लखनऊ के साथ जनपद बहराइच के तमाम आलिमे इस्लाम ने इस कांफ्रेंस में बढ़ चढ़ कर शिरकत किया.
जिले में दो सालों से खत्मे नबुव्वत स.अ, वहदते उम्मत कान्फ्रेंस का आगाज हो रहा है इस कांफ्रेंस का मक़सद मुसलमानों में इख्तिलाफ को खत्म करना है और एकसाथ प्यार मोहब्बत और इस्लाम के तरीकों को अपनी जिन्दगी में उतारने की दावत देना है,इस कांफ्रेंस में तमाम जिले के आलिमो ने प्यारे नबी मोहम्मद साहब की जिंदगी एखलाक और इंसाफ पसन्दी पर रोशनी डालते हुए लखनऊ से तशरीफ़ लाये मुफ़्ती जहांगीर आलम कासमी साहब ने कहा कि हमारे प्यारे नबी ने सख्ती से कहा है की किसी का भी पड़ोसी भूखा न सोए ये सभी मोमिन की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि हमारे नबी मोहम्मद साहब के इखलाख और मोहब्बत खुलूस को देखकर लोग इस्लाम कबूल करते थे मोहम्मद साहब ने अल्लाह के हुक्म पर चलकर अपनी जिन्दगी गुजारी और इस्लाम की दावत दीदी.
इस कांफ्रेंस के मौके पर कोविड 19 का पालन करते हुए सभी उलमाओं ने कांफ्रेंस खत्म कर पूरे देश मे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के खात्मे के साथ साथ मुल्क में अमन चैन के लिए कसरत से दुआ मांगी। इस कांफ्रेंस में जिले व जिले के बाहर से आये उलमा के साथ साथ शहर की जानी मानी हस्तियों ने बढ़ चढ़ कर शिरकत कीकी.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.