सलमान चिश्ती, रायबरेली ( यूपी ), NIT; खीरों ब्लॉक के गौनहा ग्रामसभा में वन विभाग अधिकारियों द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल माननीय विधायक राकेश प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। माननीय विधायक जी ने कहा कि पौधों का उत्पादन बढ़ना चाहिए जिससे हमारे जीवन में प्रदूषण की कमी हो सके। वन विभाग के अधिकारियों से सलाह लेते हुए माननीय विधायक जी ने अपनी निधि से विधानसभा के हर घर में एक एक पेड़ लगवाने का कार्य करने का फैसला किया है, जिस से बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। वन विभाग के अधिकारियों ने विधायक जी के इस कार्य को एक अच्छी पहल बतायी। श्री राकेश प्रताप सिंह ने बारिश के सीजन में होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए अपने विधानसभा में दवा छिड़काव के लिए अपने पैसे से तीन मोटर वाहन दवा छिड़काव के साथ देने की बात कही है, जिससे बारिश में फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके। इस सामाजिक सहयोग में खीरों ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने अपना सहयोग देने की बात कही है, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी खीरो ब्लॉक के श्री नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू, विधायक प्रतिनिधि पिंटू शर्मा, ग्राम प्रधान एकौनी, टिकवामऊ, बरवालिया, श्री राम कुमार सिंह, सेवनपुर धुनीं सिंह, भूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी सम्मिलित रहे एवं जनसमुदाय भी एकत्रित रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.