अब्दूल वहीद काकर, धुलिया (महाराष्ट्र), NIT; औरंगाबाद के चिकल थाना पुलिस स्टेशन में दर्ज प्रकरण में एक आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस का जांच दस्ता धुलिया सोमवार की रात को आया हुआ था जिस में चिकल थाना पुलिस ने चाळीसगाव रोड़ पुलिस की सहायता से आरोपी को दबिश देकर हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन जा रहे थे कि आरोपी ने पुलिस वेन पर कब्जा करने का प्रयास किया जिसमें वहन चालक को जोर का धक्का देकर पुलिस वाहन की सेंटरिंग हथियाने की कोशिश की जिस में पुलिस वहान का संतुलन बिगड़ गया जिस मैं चिकल थाना पुलिस के दो और चाळीसगाव रोड पुलिस थाने के तीन पुलिस कर्मी घयाल हुए हैं ।सोमवार की रात चिकल थाना पुलिस को एक मामले में धुलिया निवासी आरोपी रफ़ीक शेख मोहम्मद की तलाश थी । धुलिया स्थित चालीसगाँव रोड़ पुलिस की मदद से मौलवी गंज इलाके में आरोपी के घर दबिश देकर रात साढ़े ग्यारह बजे आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस बोलेरो क्रमाक एम एज 18 ऐ एफ़ 0187 से मुम्बई- आगरा महा मार्ग से पुलिस स्टेशन ले जा रहे थे उसी समय आरोपी ने पुलिस वेन पर कब्जा करने का प्रयास किया वहान चालक को जोर का धक्का देकर सेंटरिंग पर हाथ मारा जिस के कारण पुलिस वेन का संतुलन बिगड़ गया और पुलिस जीप पलड़ी हो गई जिस मे चिकल थाना पुलिस कर्मी असिडेंड उप निरीक्षक नारायण बालखा कटुकरी , हेडकांस्टेबल लहू बाळकडू थोड़े तथा चालीसगांव रोड़ पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी एस ए पाटील , एज आर पवार , घयाल हुए हैं । पुलिस वहान चालक चौहान की शिकायत पर चालीसगाँव रोड पुलिस थाने में आरोपी रफ़ीक शेख मोहम्मद के खिलाफ सरकारी कार्ये मैं बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने का प्रयास के जुर्म में ईपीसी की धारा 353 , 307, 427 ,183 अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.