इंसानियत शर्मसार: चंद नोट के टुकड़ों के लिए जिला अस्पताल बहराइच में एम्बुलेन्स चालक व दलाल करते हैं मरीजों की सांसें टूटने का बेसब्री से इंतज़ार | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​इंसानियत शर्मसार: चंद नोट के टुकड़ों के लिए जिला अस्पताल बहराइच में एम्बुलेन्स चालक व दलाल करते हैं मरीजों की सांसें टूटने का बेसब्री से इंतज़ार | New India Timesबहराइच जिला अस्पताल की अजीबोगरीब खबरें सामने आ रही हैं जिसे देखकर इंसानियत शर्मसार हो रही है। आरोप है कि जिला अस्पताल परिसर में ऐसे दलाल सक्रिय हैं जो मरीज के मरते ही सक्रिय हो जाते हैं।​

इंसानियत शर्मसार: चंद नोट के टुकड़ों के लिए जिला अस्पताल बहराइच में एम्बुलेन्स चालक व दलाल करते हैं मरीजों की सांसें टूटने का बेसब्री से इंतज़ार | New India Timesजिला अस्पताल में खड़े इन वाहनों को ज़रा गौर से देखिये वैसे तो इसमें कुछ खास दिखाई देता लेकिन इन वाहनों के जरिये मरने वाले मरीजों के साथ दलाली का घिनौना खेल खेला जा रहा है। आरोप है कि बकायदा इसमें वाहनों के चालकों के इलावा स्वास्थ्य कर्मियों की मिली भगत रहती है। दलालों के साथ मिले स्वास्थ्य कर्मी गम्भीर मरीजों की एक एक सांस तक गिनते हैं, इधर दम टूटा उधर दलाली का खेल शुरू हो जाता है।मरीज के दम तोड़ते ही दलालों को फोन द्वारा सूचित किया जाता है और मरीज के तीमारदारों से कहा जाता है कि मृतक को ले जाने के लिए बाहर खड़ी प्राइवेट गाड़ियों के चालकों से सम्पर्क करें।​इंसानियत शर्मसार: चंद नोट के टुकड़ों के लिए जिला अस्पताल बहराइच में एम्बुलेन्स चालक व दलाल करते हैं मरीजों की सांसें टूटने का बेसब्री से इंतज़ार | New India Timesअभी हाल में ही शाशन द्वारा दो (2) शव ले जाने वाली गाड़ियों की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, ताकि मरीजों का आर्थिक शोषण न हो सके, लेकिन प्राइवेट वाहनों के चालकों व स्वास्थ्य कर्मियों की मिली भगत से शासन आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाईजजा रही है। नियम व निर्देशों को ताक पर रखकर खुलेआम मृत व्यक्ति के परिजनों से दुगना तीनगुना पैसा वसूलने वाले इन दलालों व प्राइवेट वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है, जबकि ये चालक कई वर्षों से मरीजों के परिजनों के साथ यह घिनौना खेल खेलते आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि अस्पताल प्रशासन के संज्ञान में ये मामला नहीं है, पर रूपये के चंद टुकड़ो के आगे अस्पताल कर्मी शासन की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ​इंसानियत शर्मसार: चंद नोट के टुकड़ों के लिए जिला अस्पताल बहराइच में एम्बुलेन्स चालक व दलाल करते हैं मरीजों की सांसें टूटने का बेसब्री से इंतज़ार | New India Timesविश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में एम्बुलेन्स चालक के पद पर तैनात एक व्यक्ति की शह पर सारा खेल खेला जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर इस घिनौने खेल के समर्थन में लापरवाह बने हुये हैं। कोतवाली नगर के पुलिस कर्मी भी साल में एक बार दिखावे के लिए इन प्राइवेट गाड़ियों का चालान काट कर खाना पूर्ति कर देते हैं। लोगों का कहना है कि बहराइच प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही इसलिए नहि हो रही क्योंकि नोटों के चंद टुकड़ों से सबका मुंह बंद कर दिया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading