अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का किया गया अभिनंदन एवं सम्मान. इन सूखे पत्तों पर अदब से चलना, कभी कड़ी धूप आने पर तुमने इनसे छांव मांगी थी: कलेक्टर | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का किया गया अभिनंदन एवं सम्मान. इन सूखे पत्तों पर अदब से चलना, कभी कड़ी धूप आने पर तुमने इनसे छांव मांगी थी: कलेक्टर | New India Times

अंबा पैलेस गार्डन पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धजनों का आत्मीय अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं इतिहास विद् डॉ. श्री के.के. त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्री गणेश उपाध्याय जी, पेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। सम्मानीय अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ दीप प्रज्जवलन किया गया।

अतिथियों का पेंशन एसोसिएशन एवं वरिष्ट नागरिकों द्वारा पुष्पहार से अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा की मैं आज अपने वरिष्टजनों से आशिर्वाद लेने आया हूँ। आज जो बच्चे अपने माता पिता को सहारा देकर यहां लाए हैं उनसे हमें प्रेरणा मिलती है, हम वृद्धजनों का सम्मान करें। प्रशासन तालाब में एक कंकर मारकर केवल लहरे पैदा कर सकता है। समाज में तुफान लाने का काम हमारे वृद्धजन करते हैं, जो हमारे प्रेरणा स्त्रोत है। जो समाज को गति देते हैं एक नई दिशा देते हैं। भारत शासन और मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृद्धजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं हैं उनका लाभ लें। वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी समस्या हो तो तत्काल शासन की मदद प्राप्त कर सकते हैं। मेरी पोस्टींग अप्रैल 2021 में हुई थी। इन माहों में कोरोना वायरस संक्रमण समाप्त करने में प्रदेश में स्थान प्राप्त किया है। संकट के समय हमारे वृद्धजनों की सकारात्मक सोंच के कारण हम कोरोना से मुक्त हुए हैं। आज जिले में 90 प्रतिशत टीकाकरण हो चूका है। आज वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उनका आशिर्वाद प्राप्त कर मैं अनिभूत हूँ और इतना कहूॅंगा ‘‘इन सूखे पत्तों पर अदब से चलना, कभी कड़ी धूप पर तुमने इनसे छांव मांगी थी‘‘।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का किया गया अभिनंदन एवं सम्मान. इन सूखे पत्तों पर अदब से चलना, कभी कड़ी धूप आने पर तुमने इनसे छांव मांगी थी: कलेक्टर | New India Times

वरिष्ट साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. के.के. त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा की वृद्ध व्यक्ति परिवार का चौकीदार होता है। वृद्ध व्यक्ति परिवार का आभुषण होता है। क्योंकि व्यक्ति ने सम्पूर्ण जीवन का अवलोकन किया है अध्ययन किया है। बहुत मशक्कत की है कुछ बना है एवं अपने अनुभव के माध्यम से समाज को और राष्ट्र को बहुत कुछ दिया है। उनके कार्यो में कुशलता है। कुछ दक्षता, कुछ विशेषताएं उनके कार्यों में हैं। इसलिए उनका मान है। जिस परिवार में वृद्धजन का साया रहता है वह परिवार स्वर्ग के समान होता है। वृद्धजनों से ही परिवार खुशहाल होता है। हमारी भारतीय संस्कृति में वृद्धजनों का मान सम्मान सर्वोपरी माना गया है। हम उनका सम्मान करेंगे तो ही देश और दुनिया हमारा सम्मान करेगी। सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं इस कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में अपने विचार रखे एवं कहा कि हम प्रतिवर्ष वृद्ध दिवस पर आयोजन करेंगे एवं प्रतिवर्ष वृद्धजनों को तीर्थ पर निःशुल्क ले जाने का हम प्रयास करेंगे।
आयोजन के आयोजनकर्ता सामाजिक महासंघ एवं सामाजिक न्याय विभाग एवं पेंशन एसोसिएशन था। बड़ी संख्या में वृद्धजनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कलेक्टर महोदय एवं अतिथियों के द्वारा वरिष्ट नागरिको का शाल, श्रीफल से सम्मानीत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शरद शास्त्री जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, वरिष्ट नागरिक एसोसिएशन से श्री जयन्द्र बेरागी, श्री पी.डी.रायपुरिया, श्री भेरूसिंह जी सोलंकी, श्री बालमुकुन्द सिंह चौहान, श्री एम.एल.फुलपगारे, श्री जयंतिलाल राठौर, व्यापारी संघ से श्री हरिश शाह लाला भाई, सामाजिक न्याय विभाग से श्री गजेन्द्र सिंह पंवार, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निधी ठाकुर, वरिष्ट नागरिक श्री जितेन्द्र शाह, श्री रूपसिंह खपेड, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रिन्ट एवं इलेंक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार वरिष्ट नागरिक फोरम के श्री जयेन्द्र बैरागी ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading