फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
गांधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पर दोनों महानुभावों को हृदय से नमन करता हूँ। डॉ. चन्द्र ने कहा कि गांधी जी व शास़्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गांधी जी से मिलती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विगत 02 वर्षों के कोरोना काल में मा. प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कोविड प्रबन्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। जिसकी सारे विश्व में प्रशंसा हो रही है। देश में टीकाकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। डॉ. चन्द्र ने सभी का आहवान किया कि किसी दूसरे की आलोचना किये बिना हम जहॉ पर भी हैं, अपने कर्तवयों का निर्वहन भली प्रकार से करें यही देश के शहीदों को सच्ची श्रृद्वांजलि होगी। डॉ. चन्द्र ने कहा कि हमें गॉधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों का संकल्प लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ देश की उन्नति के लिए कार्य करना होगा।
कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी मनोज व ईदगाह के इमाम मौलाना वलीउल्लाह ने भी सम्बोधित कर गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। जबकि केडीसी के पूर्व हिन्दी के विभागाध्यक्ष डा. राधेश्याम पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल,’ अल्लन बहराइची, डा. मुबारक, नज़र बहराईची व रईस सिद्दीकी इत्यादि कवियों एवं शायरों द्वारा काव्यपाठ किया गया। डा. वेद मित्र शुक्ल ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपती राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’’ को बॉसुरी वादन ो प्रस्तुत किया तथा श्री शुक्ल ने काव्य रचना भी प्रस्तुत की। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सुन्दरा देवी, कवियों, शायरों एवं मौलाना वलीउल्लाह को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तदोपरान्त अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व संभ्रान्तजन के साथ गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। ध्वाजारोहण के अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली माण्टेसरी स्कूल की छात्राओं को डीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ त्रिमूर्ति स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम सहित अन्य अधिकारी, कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.