त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी विधायक हर्ष यादव के तहसील परिसर मे लगने वाले सप्ताहिक जनता दरबार मै दिन शुक्रवार को राजस्व जनपद स्तर नगरपालिका स्तर बिजली विभाग शिक्षा विभाग पीएचई स्वास्थ विभाग आदि विभाग के करीब 60 शिकायती आवेदन आये जिनका निराकरण करने के अधिकारियो को क्षेत्रीय बिधायक हर्ष यादव ने एक सप्ताह का समय दिया व स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि निराकरण समय अवधि पर नही किया जाता तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ ही लापरवाही करने पर कार्यवाही करायी जायेगी क्योकि मेरा जनता दरबार जनता की समस्या के निराकरण के लिये है यदि मेरी क्षेत्र की जनता किसी भी प्रकार से परेशान हुई तो बिल्कुल की बर्दाष्त नही करूगा इस दौरान जनता दरवार मै बिधायक हर्ष यादव के साथ जनपद पंचायत अध्यक्षा आंचल आठया विधायक प्रतिनिधि बाबा राजोरिया आदि बडी संख्या मै लोग उपस्थित रहे
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.