भिंड ज़िला में बस और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भिंड/भोपाल (मप्र), NIT:

भिंड ज़िला में बस और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल | New India Times

मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में ग्राम डांग के पास हुई बस और कंटेनर दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु पर भिंड जिले के प्रभारी एवं परिवहन और राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद स्वीकृत की गई है। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे में 15 यात्री घायल हुए। उन्होंने बताया कि ग्वालियर से बरेली जा रही बस क्रमांक- MP-07-1168 सुबह 7 बजे कंटेनर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जाँच के आदेश दिये गये हैं।

परिवहन मंत्री श्री राजपूत का कहना है कि परिवहन विभाग इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हमेशा प्रयास करता रहा है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सके। परंतु वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इस प्रकार की दु:खद घटनाएँ घटित हो जाती हैं। सरकार हर समय पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। मंत्री श्री राजपूत ने दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत धार-अलीराजपुर के प्रवास पर हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अतिरिक्त परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अरविन्द सक्सेना तथा जिला परिवहन अधिकारी भिंड अनुराग शुक्ला को दुर्घटना स्थल पर पहुँचने एवं घायलों के उपचार संबंधी निर्देश दिए। मंत्री श्री राजपूत ने जिला चिकित्सालय में घायलों के उपचार के संबंध में डॉक्टरों से दूरभाष पर चर्चा कर उनके समुचित इलाज के लिये निर्देश दिए। अपर परिवहन आयुक्त श्री सक्सेना ने बताया कि हादसे प्रथम दृष्टया कंटेनर चालक की लापरवाही सामने आई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँच में बस का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट सही पाया गया है। हादसे में घायल 5 व्यक्तियों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। 2 की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। बाकी घायलों को गोहद के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। श्री सक्सेना ने बताया कि दुर्घटना में चार मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें रजत राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र निवासी इटावा और हरिओम निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं। वहीं 3 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज दिया है।

बताया गया कि बस दुर्घटना में आजम खां कादरी, निवासी आपागंज ग्वालियर, अभिषेक पुत्र राजेश सिंह भदौरिया, डीडी नगर ग्वालियर, उषा सिंह पत्नी आरआर वैश्य, निवासी आमखो, सत्यपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह, निवासी कन्नोज, हरनाथ सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह भदौरिया, डीडी नगर ग्वालियर, संजय सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, फर्रुखाबाद, यूपी, अस्तित्व पांडेय पुत्र शशिकांत पांडेय, भोपाल, निशा राठौर पुत्री सुमेर सिंह राठौर, निवासी किलागेट, राजीव कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह, हरदोई यूपी, रानी पत्नी सुनील, नई सड़क ग्वालियर, सूरज पुत्र सुनील, इटावा, संजय पुत्र सतेंद्र राठौर, रामगुलाम सिंह पुत्र रमा चौहान, कानपुर, ईशा राठौर, किलागेट, शिवानी राठौर, किलागेट घायल हुए हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading