बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के निर्वाचन में वरिष्ठ अधिवक्ता यूनुस पटेल अध्यक्ष निर्वाचित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के निर्वाचन में वरिष्ठ अधिवक्ता यूनुस पटेल अध्यक्ष निर्वाचित | New India Times

बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट खलील अंसारी ने बताया कि अधिवक्ता संघ के निर्वाचन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एडवोकेट यूनुस पटेल 25 मतों से विजयी हुए हैं। उन्हें 184 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश वाढे को 159 मत प्राप्त हुए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता मनोज मेहरा, सचिव पद के लिए अधिवक्ता विनोद काले, सह सचिव पद पर युवा अधिवक्ता भूपेंद्र जुनागढ़े, कोषाध्यक्ष पद पर संजय विजयवर्गीय, लाइब्रेरियन पद पर सूरज राठौर विजयी घोषित हुए हैं। कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ महिला के पद पर श्रीमती सरोज गांधी एवं सुश्री नसीम शेख अधिवक्ता गण निर्वाचित हुई हैं। कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ महिला के पद पर कुमारी पायल गुप्ता विजयी घोषित हुई हैं। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पुरुष के पद पर दिनेश कुमार शंकपाल, विवेक कासखेड़ीकर, संदीप शाह, सतीश चौधरी, तन्मय पुरोहित, घनश्याम शाह, सुधीर कुमार मिसाल घोषित किए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ एडवोकेट यूनुस पटेल की जीत प्रारंभ से ही सुनिश्चित मानी जा रही थी। बताया जा रहा है कि निर्वाचित अध्यक्ष यूनुस पटेल को इस पद पर पदस्थ होने से रोकने के लिए बहुत सारे हथकंडे भी विरोधियों द्वारा अपनाए गए। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कुछ आपत्तियां भी उनके खिलाफ प्रस्तुत की गई थीं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों के विरुद्ध आई आपत्तियों को निरस्त कर दिया था। इस दौरान जातिवाद की भावना भी फैलाने के समाचार हैं लेकिन यूनुस पटेल की मज़बूत पकड़ के कारण ऐसे उम्मीदवारों को विद्वान अधिवक्ताओं ने नकार दिया और योग्य उम्मीदवारों की ताजपोशी की। सह सचिव पद पर युवा अधिवक्ता भूपेंद्र जूनागडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 224 मत प्राप्त किया। कोषाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल वकील खान को चयनित ना करना भी चर्चा में है और माना जा रहा है कि एक योग्य अधिवक्ता को जान बूझकर साजिश के तहत दूर रखा गया है। पूरे निर्वाचन में बबली और बंटी की भूमिका भी चर्चा का विषय रही। अधिवक्ता यूनुस पटेल के जीतने पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनके हितेषीयों, मोहब्बत करने वालों और समर्थकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष यूनुस पटेल ने अपनी इस जीत को हिंदू मुस्लिम एकता की जीत बताया है। वही गुजराती समाज के तीन बंधुओं श्रीमती सरोज गांधी, संदीप शाह, घनश्याम शाह के विजयी होने पर पूर्व पार्षद राजेश भगत ने समाज बंधुओं की ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के इस निर्वाचन में अधिवक्ता गणों ने न्याय का मंदिर में एक विशेष विचारधारा को नकार दिया है। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने भी अपने दो सहायकों के साथ निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन को संपन्न कराया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading