दहेज की मांग पूरी ना होने पर पहली पत्नी के रहते ही कर ली चोरी चुपके दूसरी शादी | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पहली पत्नी के रहते ही कर ली चोरी चुपके दूसरी शादी | New India Times

आज भी बेटियों को समाज में अभिशाप के रूप में देखा जाता है। यहां तक कि दहेज के लालची लोग बहू पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला देते हैं.

अंबेडकर नगर जिला में एक महिला ने पति के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल देने के बाद दूसरी शादी की शिकायती दर्ज कराई है। महिला ने पति, सास, जेठ और देवर पर भी दहेज में अल्टो कार व नगद दो लाख कैश के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को साक्ष्य सहित बताया है कि पति ने दूसरी शादी कर ली। हिंदू मैरिज एक्ट की खिलाफवर्जी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पहली पत्नी के रहते ही कर ली चोरी चुपके दूसरी शादी | New India Times

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की एक महिला को उसके ससुराल जनों द्वारा पिटाई की गई फिर घर से धक्के मार कर निकाल दिया गया. वह मायके में आकर अपना गुजर-बसर कर ही रही थी कि फिर पति ने दूसरी शादी रचा ली. इसकी भनक लगते ही पीड़िता ने इसकी शिकायत अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक, डीजीपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। संगीता पुत्री काशीनाथ निवासी शहजादपुर ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी विपक्षी अवधेश दुबे पुत्र स्व. बृज किशोर दुबे निवासी ग्राम खांडसा पो.बथुआ भीठी के साथ 2014 लुधियाना टंडारी में हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था. शादी में भाई द्वारा दहेज भी दिया गया। शादी के उपरांत संगीता अपने ससुराल भीटी आई। जहां कम दहेज को लेकर काफी ताने सुनने पड़ते थे और मारने पीटने भी लगते थे। ससुरार जनों की प्रताड़ना से परेशान होकर कई बार मायके में आकर रहना पड़ता था।
शादी के बाद से सात बार अपने मायके भी आई गई, इसी बीच पत्नी ने एक पुत्र उत्कर्ष को जन्म दिया। पति और सास द्वारा दहेज में एक अल्टो कार की मांग किया करते थे। जिसको मना करने पर पति अवधेश दुबे, सास किरण, जेठ सर्वेश व देवर अभिषेक द्वारा चिमटे से जलाया भी गया। जिसके निशान पीड़िता के हाथ पर मौजूद हैं। खाने में नशीली गोलियां मिलाकर मेंटली डिस्टरबेट किया जाता था। मायके पक्ष द्वारा काफी इलाज भी किया गया।पीड़िता को घर से निकालने के बाद पति ने चोरी चुपके दूसरी शादी कर ली। इसकी सूचना ससुराल के रिश्तेदारों ने चोरी चुपके मोबाइल पर भेज कर दी गई जिसमें पति अवधेश दुबे मंदिर में शादी कर रहे थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading