मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव एवं गांधी जी की 152 वीं जयंती के उपलक्ष में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा जिला संगठक डॉ वाय.के. शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ पी आजवानी के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें “आजादी में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के योगदान” विषय पर पंचवेली कॉलेज परासिया और शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्रतिभागियों ने भाग लिया. उक्त प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की छात्रा जेनब बी खिलजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पंचवेली महाविद्यालय परासिया की छात्रा आयशा अंजुम द्वितीय स्थान पर रही.
प्रभारी प्राचार्य अजवानी ने अपने आशीर्वचन में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा की हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए और राष्ट्र के विकास के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. डॉक्टर एक के टांडेकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को बताया।
शासकीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया के एनएसएस अधिकारी प्रो बरखानिया, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव का समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओ सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ रश्मि नागवंशी द्वारा एवं आभार डॉ एस.के. शिंदे द्वारा व्यक्त किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.