पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
धार नारी शक्ति महिला मंडल स्व सहायता समूह मध्य प्रदेश के बैनर तलेनारी शक्ति महिला मंडल स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन धार जिले के ब्लॉकों से मध्यान भोजन, सांझा चूल्हा रसोईयन महिलाएं हजारों की संख्या में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर कार्यालय पर शिवांगी जोशी मेडम को अवगत करवाते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विमला बालाराम चौहान ने मध्यान भोजन, सांझा चूल्हा संचालित समूह की महिलाओं की समस्या बताई गई की स्कूल खुल चुके हैं तो मध्यान्ह भोजन भी चालू किया जाए जिससे समूह की महिलाओं को पुन: रोजगार मिल सके. कोरोना काल में समूह की महिला ने मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में प्राथमिक और मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सूखा खाद्यान्न गेहूं, चावल घर जा जाकर बांटा स्वयं अपने खर्चे से और अभी तक रसोईयन बहनों का 6 से 7 महीने का जो 2000 रूपये मानदेय दिया जाना था अभी तक नहीं दिया गया और ना ही उनका किराया, भाड़ा, हैमाली, पैकिंग खर्च दिया गया और महिला बाल विकास सांझा चूल्हा संचालन करने वाली रसोइयन महिलाओं का मानदेय 500 रूपये महीने मिल रहा था वह भी 2 साल से नहीं डाला जा रहा है. समूह की महिलाएं रेडी टू ईट खिचड़ी मिक्स दलिया दे रही हैं. दर्ज बच्चों के हिसाब से ना तो गेहूं, चावल आ रहे हैं ना ही राशि डाली जा रही है और दर्ज संख्या से अधिक दलिया मिक्स खिचड़ी पैकेट की संख्या मांगी जा रही है पोर्टल पर दर्ज बच्चे 15,20,25,30 ही ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिकॉर्ड के हिसाब से लेकिन फिर भी दलिया मिक्स एचडी पैकेट की संख्या 40,40 मांगी जा रही पर सप्ताह जबकि शासन द्वारा दर्ज बच्चों के हिसाब से ही गेहूं चावल और राशि डालने का प्रावधान है लेकिन अधिकारियों ने अपने स्वयं के आदेश बनाए रखे हैं कलेक्टर महोदय का हवाला देकर ,की कलेक्टर साहब ने बोला है की अगर 40,40 पेकेट हर केंद्र पर नहीं दिए गए तो समूह के नाम से FIR दर्ज कर रिकवरी निकाली कर समूह का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा ऐसी धमकियां दे कर उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर देते हैं ऐसी स्थिति में स्व सहायता समूह की महिलाएं कैसे अपनी आजीविका चलाएगी
ज्ञापन देते हुए संगठन के प्रदेश सचिव सीताबाई योगेश मंडलोई, प्रदेश महामंत्री रानू चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पन्नालाल अगल्चा, प्रदेश मंत्री शारदा सोलंकी ,प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री मंजू बाई संजय मकवाना ,प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रमिला प्रकाश पाटीदार, जसवंत परिहार, चिंता दीदी, प्रति, कुंदन जाट तस्लीम सादिक खान, प्रमिला विजय मुकाती, चंदाबाई, पिंकीबाई, जसोदा बाई, सीमाबाई, शायरबाई, अयोध्याबाई, कन्याबाई, लक्ष्मीबाई, बसंतीबाई आदि हजारों महिलाए मौजूद रहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.