साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र राज्य के पूर्व राज्यमंत्री, मनपा विरोधी पक्षनेता व एनसीपी लीडर डॉ आसिफ शेख ने एनसीपी सुप्रिमो श्री शरद पवार से मुलाकत कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। गौरतलब है कि अगले वर्ष अगस्त में मीरा भाईंदर महानगरपालिका के चुनाव होने जा रहे हैं. मीरा भाईंदर में एनसीपी को फिर से ताकत देकर सत्ता में लाने के लिए अन्य पार्टी से आने के लिए इच्छुक दिग्गज नेता व पदाधिकारियों के लिए ग्रीन सिग्नल देकर उन्हें एनसीपी में प्रवेश दिया जाना अनिवार्य है। आगामी मनपा चुनाव के मद्देनज़र एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस महाविकास आघाडी के नेताओं से चर्चा कर तालमेल बिठाने के लिए सभी से संवाद करना व मिटींग लेकर आगे की रणनिती तय करना आवश्यक है आदि व अन्य विषयों पर पार्टी सुप्रिमो श्री शरद पवार से मुलाकत के समय बातचीत होने के संकेत महाराष्ट्र एनसीपी नेता डाॅ आसिफ शेख ने दिये हैं। मीरा भाईंदर शहर में चर्चा जोरों पर है कि पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोसा अपने समर्थकों के साथ उनके जन्मदिवस 9 अक्टुबर को एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। मेंडोसा समर्थक डाॅ आसिफ शेख का पार्टी सुप्रिमो शरद पवार को मिलकर चर्चा करना एक महत्वपुर्ण कदम माना जा रहा है। डाॅ आसिफ शेख ने बताया कि मीरा भाईंदर एनसीपी में पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोसा की वापसी से पार्टी मजबुत होगी और आने वाले चुनाव में पार्टी सत्ता में आये इसलिए सभी जात पात धर्म संप्रदाय के लोगों को व पार्टी के पुराने नये सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को साथ में लेकर कडी मेहनत करके सफलता निश्चितरूप से मिलेगी ऐसा पूरा विश्वास हमें ईश्वर पर है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.