राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से स्कूलों की चौपट शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने के लिए चल रही कवायद के बीच देवरी एवं केसली विकासखण्ड के एक सैकड़ा से
अधिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। विधानसभा स्तरीय समीक्षा र्बैठक में सच्चाई उजागर होने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा स्थानीय मंडी परिसर में आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियो से वन टू वन विभागीय योजनाओं एवं सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी में बताया गया कि केसली विकासखण्ड में 23 माध्यमिक शालाएं शिक्षा विहीन हैं एवं 31 माध्यमिक विद्यालयों में सिर्फ एक-एक शिक्षक पदस्थ हैं। इसी प्रकार देवरी विकासखण्ड में 13 माध्यमिक शालायें शिक्षक विहीन एवं 40 में एक शिक्षक पदस्थ है। इसी प्रकार केसली विकासखण्ड की 19 प्राथमिक शालाओं में एक शिक्षक पदस्थ है।
शिक्षकां के पदांकन के संबंधी प्रश्न के उत्तर में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नौरादेही अभ्यारण के विस्थापित ग्रामों के 8 शिक्षकों का अब तक पदांकन नहीं हो सका है जिस पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि जब विकासखण्ड में
शालाएं शिक्षक विहीन हो रही हैं ऐसे समय में उक्त शिक्षकों को लटकाये रखना क्यों आवश्यक समझा गया है। उन्होंने दोनों ब्लाकों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को विभाग की बड़ी लापरवाही करार दिया एवं विभागीय मंत्री एवं प्रमुख सचिव के समक्ष उक्त मुद्दे को उठाये जाने की बात कही। उन्होंने शाला विकास निधि के नाम पर विद्यार्थियों से शुल्क वसूले जाने एवं उसके दुरूपयोग संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर
की। उन्होंने कहा कि यह शासन की मंशा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि कई शिकायतों में बताया गया है कि आय से अधिक खर्च किया गया है मामले की जांच होना चाहिए।
महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी में गड़बड़ी को गंभीर त्रुटि बताया, उन्होंने उपस्थित अधिकारी से पूछा कि यह कैसे संभव है कि आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना के 884 आवेदन प्राप्त होते हैं और उसके
विरूद्ध आप 885 प्रकरण स्वीकृत कर देते हैं। उन्होंने कहा कि महज कागजी कार्रवाई और आंकड़ों की बाजीगरी नहीं चलेगी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं छात्रवृत्ति के लंबित भुगतानों पर नाराजगी जाहिर की। पोषण आहार वितरण में कमी के प्रश्न पर विभागीय
अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड में पूर्व में 4 हजार बोरी पोषण आहार प्राप्त होता था अब सिर्फ 1 हजार बोरी आहार प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों से पत्राचार करने की बात कही। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी के पोषण पृनर्वास केन्द्र में
पोषण आहार गुणवत्ताहीन दिये जाने पर कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने मैनू अनुसार आहार उपलब्ध न कराये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी न देने एवं मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी एवं खातों पर होल्ड लगाये पर नाराजगी जाहिर की। जनपद पंचायत द्वारा शासकीय कार्यालयों में बनवाये जा रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी मांगी।
नगरपालिका देवरी की समीक्षा बैठक के दौरान नगर में डेंगू के प्रकोप को लेकर दवाओं के छिड़काव एवं साफ सफाई में लापरवाही को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने अप्रसन्नता व्यक्त की एवं व्यापक सफाई अभियान चलाये जाने की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं विधायक निधि के कार्यो में द्रुत गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही जल आवर्धन योजना के नवीन कनेक्शनों के अनुबंध 500 के स्टाम्प के स्थान पर 100 रूपये के स्टाम्प पर कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत देवरी एवं नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि नगर एवं ग्रामीण सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंशीय पशुओं को ग्राम पंचायतों में निर्मित हो चुकी गौशालाओं में ले जाने की व्यवस्था की जाए। बैठक में खाद्य विभाग की समीक्षा
के दौरान नौरादेही अभ्यारण के विस्थापतों की खाद्यान पर्चियों की फीडिंग उनके निवास ग्रामों में संलग्न न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई एवं विभाग को शिविर लगाकर उक्त मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गये। खाद्यान वितरण में लापरवाही एवं कालाबाजारी
के मामलों में शिकायतों पर कार्रवाई की जानकारी ली गई एवं ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये। बैठक में राजस्व विभाग, जल संसाधन, वन विभाग, पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी, विद्युत मंडल सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम देवरी अमन मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.