हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर (यूपी), NIT:
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 22.09.2021 को थाना मड़िहान अन्तर्गत करौंदा ग्राम निवासी विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सालिक राम पाण्डेय द्वारा जेपी पटेल आदि 21 नफर व 200-250 अज्ञात लोगों के विरूद्ध वादी के पुत्र ऋषभ पाण्डेय उम्र करीब-24 वर्ष को एक राय होकर लाठी, डण्डा, ईंट, पत्थर इत्यादि से पीटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 23.09.2021 को व0उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा मय हमराह हे0का0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 अजहर खां, हे0का0 मोहम्मद शमशाद, का0 जयराम राम, का0 हिमांशू मिश्रा, का0 मोहित कुमार यादव, का0 रमाशंकर, का0 सत्येन्द्र सिंह, का0 यशवन्त यादव, रि0का0 जयवीर भरत द्वारा कार्यवाही करते हुए वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त 1-संतोष हरिजन पुत्र मेघू बाबा, 2-डंडू उर्फ प्रदीप यादव पुत्र कल्लू यादव, 3-बाबा हरिजन उर्फ आनन्द प्रसाद पुत्र कैलाश प्रसाद, 4-देवराज यादव पुत्र रामरक्षा यादव, 5-सुरेन्द्र यादव उर्फ कुन्नी यादव पुत्र कल्लू यादव, 6-रविशंकर पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल, 7-अनुज शर्मा पुत्र विजय शर्मा समस्त निवासीगण ददरा थाना मड़िहान मिर्जापुर को राजगढ़ शाहगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.