नवयुवती के चेहरे व आंखों पर जहरीला पदार्थ डालकर आशय पूर्वक प्राणघातक हमला एवं मारपीट करने जैसे घिनौने और सनसनीखेज अपराध के दो आरोपियों को महज 5 घंटे के अंदर पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

नवयुवती के चेहरे व आंखों पर जहरीला पदार्थ डालकर आशय पूर्वक प्राणघातक हमला एवं मारपीट करने जैसे घिनौने और सनसनीखेज अपराध के दो आरोपियों को महज 5 घंटे के अंदर पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि जितना कहें उतना कम है. आए दिन दबंगों की दबंगई देखने को मिल जी जाती है। कहीं किसी की जमीन हड़पना तो कही राजनीतिक पेठ से अपराध की जड़ें मोटा करना खूब आ रहा है. जी हां आज बेखोफ अपराधियों ने सरेआम किशोरी को अपना शिकार बना डाला. मामला पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के बरहो गांव में देखने को मिला जहां दो युवकों ने एक किशोरी की आंखों में जहरीली दवा डाल दी जिससे उसकी दोनों आंखें झुलस गई ओर युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में हुआ। बेहतर इलाज के लिए उसे चित्रकूट आई सेंटर भेजा गया है. घटना के बाद से पन्ना जिले में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है। दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी लगते ही एसपी और कलेक्टर युवती से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और कार्यवाही का भरोसा दिया। हम आपको बता दें कि 2 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पन्ना आना है इसलिए प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संजीदगी दिखाई है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए घायल युवती ने बताया कि गांव के ही दो युवक उसे पकड़ कर ले गए थे पहले बदसलूकी की और बुरी नियत से छेड़खानी करने लगे जब विरोध किया तो उसकी आंखों में एसिड डाल दिया। वहीं उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई है।पीड़िता की मां बचपन में ही मौत हो गई थी, परिवारिक परिचितों ने पालन पोषण किया।

थाना पवई के सनसनीखेज अपराध जिसमें आरोपियों ने नवयुवती के आंख में विषैला व तरल रासायनिक अम्लीय/ क्षारीय पदार्थ डालकर जान से मारने की नीयत से मारपीट कर उसका जीवन संकट में डाला था, उन दबंग, सरहंग अपराधियों को जिला पन्ना की पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में महज 5 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है और संदेश दिया है कि मध्य प्रदेश पुलिस एवं पन्ना जिले की पुलिस महिलाओं की स्वतंत्रता व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गंभीर एवं सदैव तत्पर है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading