नरेंद्र इंगले, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
राज्य सरकार के सार्वजनिक आरोग्य विभाग तथा जिप जलगांव की ओर से 21 सितंबर से 28 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमिनाशक पखवाड़े का आयोजन किया गया है. 1 से 19 साल तक कि आयु के बच्चों को कृमिनाशक डोस दिया जाएगा. जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ भीमशंकर जमादार के मार्गदर्शन में TMO डॉ राजेश सोनावणे की ब्लाक टीम गांव गांव पहुंचकर कृमिनाशक डोज़ देगी. डॉ राजेश ने बताया कि कृमी संक्रमण के कारण बच्चों को रक्तक्षय, पेट दर्द, शक्तिपात, दिमागी विकास को लेकर अवरोध जैसी बीमारियां होती हैं. उक्त राष्ट्रीय अभियान के तहत जामनेर तहसिल में 2 लाख 45 हजार 142 बच्चों को कृमिनाशक खुराक दी जाएगी. डॉ राजेश बताते हैं कि कृमी के संसर्ग से बचने के लिए शारीरिक साफ सफाई रखें, पैरों में जूते चप्पल का प्रयोग करें, सब्जियों को उबालकर प्रयोग में लाएं.
उपजिला अस्पताल मे दवाइयो की किल्लत: वापसी की मानसून बारिश के चलते वायरल बीमारियों ने जनता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निजी अस्पतालों में OPD और मेडिकल मिलाकर मोटामाटि 300 रुपये का खर्च उठाने में असक्षम गरीब की सेहत सरकारी अस्पतालों के भरोसे है. बीते 3 दिनों से उपजिला अस्पताल में Azeethromisine तथा खांसी के syrup के अलावा जरूरी इंजेक्शन्स की भारी किल्लत है. मरीजों को स्टॉक में उपलब्ध दवाइयों के सहारे वायरल बीमारियों से लड़ना पड़ रहा है. SDH प्रमुख डॉ विनय सोनावणे ने बताया कि हमने जिले प्रशासन को पत्राचार कर दिया है बावजूद इसके दवाइयों का स्टाक नहीं मिल सका है. उम्मीद करते हैं कि आने वाले 2 दिनों के भीतर स्टॉक मिल जाएगा. तहसील के PHC में भी दवाइयों को लेकर यही स्थिती है. केंद्र के कर्मी हर रोज वरिष्ठ स्तर पर ईमेल से पत्राचार कर दवाइयों के स्टाक की मांग कर रहे हैं.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.