मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
सोमवार को छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने जीएफ कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर समाधान करने की मांग की। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस ने एम जे पी आर यू बरेली के कुल सचिव को जी एफ कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से प्रदेश महासचिव रफ़ी उल हसन व जिला उपाध्यक्ष प्रत्युष मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों के साथ ज्ञापन दिया. जिसमें बी एड के अंतिम वर्ष की होने वाली परीक्षा में दो विषयों (knowledge and curriculum, assesment of learning ) में दो दीर्घ प्रश्न व चार लघु प्रश्न दिए जायेंगे जिसको हल करने के लिए एक घंटा तीस मिनट दिए जायेंगे जबकि विगत वर्ष में दो घंटे का समय दिया गया था तो ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा का समय बढाने या प्रश्नों की संख्या घटने की मांग की तथा जी एफ कॉलेज में चल रहे एडमिसन में सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट में शिक्षक व डिपार्टमेंट आफ हेड छात्रों व् अभिवाको से अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर पूरी फीस एक साथ जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं जबकि जग ज़ाहिर है की कोरोना काल में छात्रों की व अभिवाकों की आर्थिक स्तिथि चरमरा गई है जिसके लिए ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा की छात्रों के साथ हो रहे दुर्व्योहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पवन मिश्र ने कहा की बी एड एडमिशन में मैनेजमेंट कोटे का पारदर्शिता के साथ उपयोग किया जाए. जिसमें सिकंदर अली ने कहा कॉलेज खुल गये हैं तो कोरोना नियमों का पालन किया जाए. कॉलेज गेट पर तथा क्लासों में सेनेटैज़ेर का प्रबंध किया जाए. इन मांगों के साथ अमिल खान, सिकंदर अली, पवन मिश्र जिला अध्यक्ष, साकिब अली, जितिन शर्मा, उज्वल रस्तोगी, राहुल राठौर, हर्ष गंगवार, अनुराग, राहुल कुमार, वारिस अल्वी, अमन वर्मा, मोनू कुमार, राजेश शर्मा, विकास वर्मा आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.