यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
आज रेलवे स्टेशन के पास कमल होटल के सामने भारतीय चौकी चौराहे पर कॉलेज रोड पर आई.जी.एस एस.एस. एवं समानता का सम्मान संस्था के द्वारा एक कोविड राहत सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरएसी बटालियन कंपनी कमांडेंट श्री महेश चंद्र शर्मा एवं पार्षद युवा नेता श्री राम शर्मा ने राहत सामग्री वितरण कर गरीब, असहाय विधवा, रूरतमंद, समलैंगिक समुदाय को प्रोत्साहन दिया. पूरे कार्यक्रम में समानता का सम्मान फाउंडेशन की अध्यक्षा देवेंद्र एस मंगला मुखी उर्फ देविका जो कि एक जानी-मानी ट्रांस जेंडर समाजसेवी हैं के द्वारा धौलपुर में विगत डेढ़ वर्षों से राशन सामग्री वितरित की जा रही है. इसी क्रम में सेनेटरी पैड, नैपकिन आदि दिए गए. पूरे कार्यक्रम में श्री महेश चंद्र शर्मा जी ने कहा कि इस तरह की सामाजिक कार्यों से समाज में एक एकता का भाव आता है और भक्तिभाव को प्रतिभाओं की मदद करनी चाहिए. भामाशाह को ऐसे समय सरकार का सहयोग करना चाहिए और ऐसी हर प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए. श्रीराम शर्मा विशिष्ट अतिथि जी ने इस तरह की राहत कार्यों में समाज की भूमिका एवं युवाओं के नेतृत्व पर प्रकाश डाला. श्रीदेवी का ने कहा कि इस तरह के कार्य समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय के हितों की लड़ाई लड़ने वाली देविका का आज समाज में अग्रणी पहचान बना रही है. पूरे कार्यक्रम में आई जी एस एस एस संस्था की मिलन वंदना का सहयोग रहा. दीपिका ने मिलन मंधना जी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.