अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री तथा वर्तमान विधायक अमरीशभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर आर. सी पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस तरह की जानकारी कॉलेज के रजिस्ट्रार प्रशांत महाजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
आर सी पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक काशीराम पवार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक अमरीश भाई पटेल तहसील के लिए जन नायक बनकर उभरे हैं. विधायक पटेल के प्रयासों से तहसील में जल समृद्धि आई है, सड़कों का जाल बिछा और लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर शिरपूर एज्युकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष राजगोपाल भंडारी, सचिव प्रभाकरराव चव्हाण, कैलाशचंद्र अग्रवाल, श्री बालाजी संस्थान उपाध्यक्ष गोपाल भंडारी, फिरोज काझी, राधेश्याम दायमा, पूर्व उपनगराध्यक्ष वासुदेव देवरे, नगरसेवक भुरा राजपूत, राजू एजंट, संतोष माळी, विनायक कोळी प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए
महाविद्यालय के निदेशक डॉ.जे.बी. पाटील, उपसंचालक डॉ.प्रमोद देवरे, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रा.सुहास शुक्ल, प्रा.डॉ. नितीन पाटील, प्रा.प्रवीण सरोदे, प्रा. जी.व्ही. तपकिरे, प्रा.विजय पाटील, प्रा. डॉ.सतीष देसले, प्रा. मिल्केश जैन, महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ.प्रशांत महाजन शिविर समन्वयक प्रा. विजय सूर्यवंशी, प्रा.एम.आर. पाटील, प्रा. नितीन शिंदे, प्रा. पी. एस पाटील, प्रा.महेश पाटील, प्रा.एस.एस. सेरागी, प्रा.अमित महिरे, प्रा. मनोज पटेल, प्रा.अनुप जयस्वाल, प्रा.शैलेंद्र परदेशी, प्रा. प्रीती सांजेकर, प्रा.किरण सूर्यवंशी, प्रा. मिलिंद सोनवणे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रोफेसर, कर्मचारी और छात्र भी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.