मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे है ऑपरेशन क्लीन में लगातार जनपद की पुलिस को सफलता मिल रही है. कल थाना कोतवाली व एसओजी टीम द्वारा ₹11 करोड़ की अफीम 2 लाख से अधिक नगद धनराशि व कई एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, हुंडई वरना कार बरामद हुए हैं.
हरपाल सिंह बालियान थाना कोतवाली प्रभारी व एसआई रोहित कुमार एसओजी प्रभारी अमरजीत सिंह, उदयवीर सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप कुमार, अजय कुमार, तैसिम हैदर, प्रभा चौधरी आदि टीम ने 14 सितंबर की रात को कांट रोड बरेली मोड़ से मो0 असद रावतपुर कांट शाहजहांपुर, सोनू सिंह करण विहार कॉलोनी थाना गोला चीका जनपद कैथल हरियाणा व उसका साथी तरसेम कुमार ग्राम सिसमौर थाना तितराम जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार किया जिनके पास से 11 करोड़ की अफीम ₹237470, 5 मोबाइल, 18 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड वोटर कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस हुंडई वरना कार बरामद कर जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों ने पूछ ताछ में पुलिस को बताया कि मोहम्मद असद झारखंड राज्य से जिला रांची से भारी मात्रा में अफीम लेकर आता है तथा अपने साथी सोनू व तरसेम को सूचना देता है सोनू व तरसेम से आते हैं तथा शाहजहांपुर पहुंचकर दोनों मोहम्मद असद से अफीम खरीद लेते हैं और हरियाणा जाकर मांगे दामों में भेजते हैं आज भी यह लोग गाड़ी में बैठ कर अफीम की खरीद फरोख्त कर रहे थे गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि 17 से 18 बार झारखंड से हरियाणा अफीम ले जा चुके हैं।
एस, आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अफीम की बहुत बड़ी डिलीवरी होने वाली है इस पर एसओजी वह कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर हुंडई वरना कार को रोककर तलाशी ली तो ₹11 करोड़ की अफीम बरामद की गई इनका सप्लायर मो0असद ग्राम रावतपुर थाना कार्ड जिससे माल खरीद कर ये लोग हरियाणा में ले जाकर महंगे दामों में बेचा करते है पुलिस ने इनके पास से ₹11 करोड़ की अफीम 237470 रुपये, एक हुंडई वरना कार,5 मोबाइल,18 एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि बरामद कर आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.