यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जैन धर्मशाला राजाखेडा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों एवं फ्रन्ट लाईन वर्कर, आशा सहयोगिनी, एएनएम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर मीना अवस्थी द्वारा महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं से जुडे कानूनी प्रावधानों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। उनके द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, निःशुल्क शिक्षा के अधिकार, चाइल्ड हैल्प लाईन 1098, पोक्सो अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या व भ्रूण लिंग परीक्षण की रोकथाम के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज भी हमारे समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ कई प्रकार से भेदभाव किया जाता है। महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को उसे रोकने के लिए हमारे संविधान द्वारा कई कानूनी प्रावधान और अधिकार दिये गये है। महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए तभी हम अपने अधिकारों का सदुपयोग कर सकते हैं और अपने अधिकारों को संरक्षित कर सकते हैं। उक्त अधिकारों की कानूनी सहायता हेतु जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका स्तर पर ताल्लुका विधिक सेवा समिति के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ0 शिवकुमार शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर द्वारा बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों के लिए चिकित्सकीय सेवा एवं परामर्श हेतु उजाला क्लीनिक संचालित किये जा रहे है। जिनमें किशोर किशोरियों को पोषण, प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव से मुक्ति ,नशाखोरी तथा चोट एवं हिंसा से सम्बन्धित परामर्श एवं चिकित्सा उपलब्ध करवायी जाती है। जिस हेतु अधिक से अधिक किशोर किशोरियों को उक्त सेवाओं से लाभान्वित करवाने के लिए उजाला क्लीनिक पर आने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिऐ। डॉ0 देवेन्द्र कुमार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजाखेडा द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ साथ कोविड गाईड लाईन के संम्बन्ध में जानकारी दी गयी व कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया गया ।
इसके अलावा स्थानीय समाज सेवी पिं्रस जैन द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह की 8 तारीख को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर स्व0 भगवान देवी जैन की पुण्य स्मृति में आयोजित किये जाते है। जिनका लाभ अधिक से अधिक लोगो को लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सचिव अवस्थी द्वारा राजाखेडा व मरैना में आयोजित होने वाले निशुल्क नैत्र शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी धौलपुर पंकज शुक्ला द्वारा मंच का संचालन करते हुए बताया कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु संचालित मुखविर योजना की जानकारी दी तथा भ्रूण लिंग परीक्षण से सम्बन्धित जानकारी देने वाले को मुखविर योजना के अंतर्गत 3 लाख रू तक की राशि प्रदान की जाती है तथा सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। कार्यक्रम में डॉ0 शिवसिंह मीना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी राजाखेडा, राघवेन्द्र राना खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बृजेश गर्ग खण्ड लेखाकार, युसूफ चड्डा, आरकेएसके काउन्सलर, कनिष्ठ सहायक डीएलएसए मोहन सिंह, आशा, एएनएम व किशोर किशोरी इत्यादि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.