अवेस सिद्दीकी, अकाेला (महाराष्ट्र), NIT;
अकोला शहर में विगत कई दिनों से विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाइट के खंबों पर लागाए गए एल इ डी लाइट दिन में चालू रेहते हैं तथा रात में अनेक इलाकों में लाइट बंद रहने की वजह से कइ इलाकों में अंधेरा रहता है। जिसकी वजह से चोर उचक्के सक्रिय हो रहे हैं। इस संदर्भ में बार बार अकोला महानगर पालिका से शिकायात करने पर भी कोई कारवाई नहीं की जा रही है।शहर में बार बार बंद पडने वाले स्ट्रीट लाइटों के लिए मनपा ने करोडों रुपय खर्च किए हैं, लेकीन योग्य नियोजन न करने की वजह से योजना की ऐसी तैसी करने का आरोप नागरिकों द्वारा लागये जा रहे हैं। मनपा के इस लचर रवैये की वजह से शहर के बहुत से इलाकों में अंधेरा है। मनपा की इस अनदेखी से स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के प्रती रोष व्याप्त है। शहर के कई इलाकों में दिन भर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है और रात में बंद हो जाती है। इस व्यवस्था को जल्द बदलने की नागरिको द्वारा मांग की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.