मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
बिजली की चोरी ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोकटोक हो रही है. ग्राम पंचायत तेलीबट, हिरदागढ़, महदावीर टांडा के ग्रामवासी बिजली के खुले तारों से चोरी की बिजली जलाकर अपने घर रोशन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग खेतों में पानी का मोटर भी चला रहे हैं.
बताया जाता है कि बिजली चोरी का यह खेल डूंगरिया पनारा सब स्टेशन के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रही है. बिजली चोरी का यह नजारा महिदांबीर रेलवे गेट के आगे नवेगांव मार्ग पर देखा जा सकता है. बिजली चोरी का यह नजारा खापास्वामी सब स्टेशन के पीछे महिंद्रावीर रेलवे गेट मार्ग के आगे नवेगांव रोड पर देखा जा सकता है जहां ग्रामीणों द्वारा बिजली के पोल के खुले तारों में आकड़े बनाकर बिजली की चोरी की जा रही है. इस बिजली से ग्रामीणों के घर रोशन हो रहे हैं, वहीं बहुत से किसान अपने खेत की मोटर पंप चोरी की बिजली से चला रहे हैं. बिजली चोरी का यह सिलसिला विगत कई महीनों से बदस्तूर जारी है जिसे रोकने के लिए विभागीय कर्मचारी उदासीनता दिखा रहे हैं. कुछ ग्राम वासियों ने चर्चा के दौरान बताया कि बिजली चोरी में विभागीय कर्मचारियों की मौन स्वीकृति भी है जिसकी वजह से बिजली चोरी करने वालों के हौसले बुलंद हैं.
बिजली विभाग एई राजीव रंजन का कहना है कि मुझे न्यूज़ पेपर के माध्यम से पता चला कि बिजली चोरों द्वारा चोरी की जा रही है, बिजली चोरों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.