4699.58 लाख रुपये की लागत से 48 ग्रामों के हर परिवार को मिलेगा पेयजल, देवरी विधानसभा क्षेत्र के 48 ग्रामों के प्रत्येक परिवार के पास होगा नल कनेक्शन: विधायक हर्ष यादव | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

4699.58 लाख रुपये की लागत से 48 ग्रामों के हर परिवार को मिलेगा पेयजल, देवरी विधानसभा क्षेत्र के 48 ग्रामों के प्रत्येक परिवार के पास होगा नल कनेक्शन: विधायक हर्ष यादव | New India Times

देवरी विधानसभा क्षेत्र के देवरी विकासखण्ड के 26 ग्राम और केसली विकासखण्ड के 22 ग्रामों में प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय की सुविधा मिलेगी। जल जीवन मिशन योजना के तहत इन ग्रामों में ऐसे परिवार जिनके घरों में ग्राम की नल जल प्रदाय योजना के तहत नल कनेक्शन नहीं थे उनके घरों पर घरेलू नल कनेक्शन लगाये जायेंगे। पूर्व मंत्री, देवरी विधायक हर्ष यादव के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के 48 ग्रामों के ग्रामीण इस योजना से लाभांवित होगें। श्री यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवरी के हर ग्राम में ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता थी और जल जीवन मिशन योजना के तहत देवरी विधानसभा क्षेत्र में देवरी ब्लाक के 26 ग्रामों एवं केसली ब्लाक 22 ग्रामों में ऐसे परिवार जिनके पास पंचायत की नल जल योजना के कनेक्शन नहीं उन्हे योजना के तहत नल कनेक्शन की उपलब्ध कराये जा रहे है। विकासखण्ड देवरी के 26 ग्रामों के परिवार को घरेलू नल कनेक्शन दिये जायेगे जिसकी लागत 2777.60 लाख रुपये है वहीं केसली विकासखण्ड के 22 ग्रामों के परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिये जायेंगे जिसकी लागत 1921.98 लाख रुपये है। इस कार्य के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रहेगा जो ग्राम पंचायतों से समन्वय बनाकर कार्य करेंगा।

इन ग्रामों के ग्रामीणों को मिलेंगा लाभ
जल जीवन मिशन योजना के तहत देवरी विधान सभा क्षेत्र के 48 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम जल प्रदाय की सुविधा मिलेगी। जिसमें देवरी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सिलारी, रीछई, पनारी, मढपिपरिया, बेलढाना बिजौरा (रीछई) बिचुआभवतरा, खजुरिया, जैतपुरकोपरा, डोगरसलैया, बरकोटीकलॉ , मोकला, पिपरिया, खामखेडा, मढीजमुनिया, बेरखेडीराजा, जमनापुरपरासिया, कोपरा, बीना, बारहा, गुगवारा, अनंतपुरा, जैतपुरकछया, धुलतरा, गौरझामर, महाराजपुर शामिल हैं साथ ही विकासखण्ड केसली के ग्राम पठाखुर्द, कुसमी, केवलारीकलॉ, खैरीकलॉ, खमरिया, नयानगर, नारायणपुर, जनकपुर, जमुनियाचिखली, गुटौरीपाना, जैतपुर, बम्हनी, बिलेहरी, देहचुआ, डोमा, महुआखेडा, मरामाधौ, नबलपुर, उमरिया, पुत्तर्रा, केसली, घाना शामिल हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading