मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
शाहजहांपुर जिला पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के निर्देश पर जनपद में सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जयशंकर प्रभारी निरीक्षक रौजा, वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक सुदीश सिंह, उ0नि0 किरनपाल सिंह आदि ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राशिद अली उर्फ कमल पुत्र मोहम्मद शमी निवासी आदर्श नगर कॉलोनी गली नंबर 21 थाना रोजा, विरासत पुत्र शौकत निवासी बलिया थाना रोजा, अली हसन उर्फ हीरो पुत्र अब्दुल गफूर निवासी आदर्श नगर कॉलोनी गली नंबर 21 थाना रोजा, शोभित उर्फ अंशु पुत्र बसंत कुमार निवासी छोटा चौक जामा मस्जिद थाना कोतवाली को गिरफ्तार इन के पास से ₹25400 सट्टे की पर्चियां, 3 मोबाइल फोन, रजिस्टर आदि जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार सटोरियों ने बताया कि सट्टा माफिया बेरी ने जनपद में अपना कारोबार बंद कर दिया था किंतु विगत कुछ महाशय बेदी ने चोरी छुपे शहर के आसपास अपना नया नेटवर्क खड़ा करना शुरू कर दिया, बेदी द्वारा चलाए जा रहे नेटवर्क में स्थानीय स्तर पर सट्टा लगाया जाता है और स्थानीय सटोरिए पैसा इकट्ठा करके भेजी के मुनीम शोभित और अंशु को देते हैं तथा शोभित और अंशु उस पैसे को मुशर्रफ नाम के एजेंट को देता है और फिरासत पुल उन पैसों को वेदी के गुर्गों विमल को देता है, इस प्रकार प्रतिदिन का कलेक्शन बेदी बेहद शातिर ढंग से दूर बैठकर करवाता है. फरार मुशर्रफ, विमल तथा बेदी की तलाश की जा रही है तथा शहर में इनके अन्य नेटवर्क की जानकारी कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
संजय कुमार एसपी सिटी ने बताया कि थाना रोजा पुलिस ने सट्टा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ₹25000 नगद, मोबाइल, सट्टा पर्चियां, रजिस्टर आदि बरामद किया है, इनसे पूछताछ की जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.