अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज ट्रांसपोर्ट कंटेनर को चालक समेत अपहरण कर कंटेनर में भरे स्पेयर पार्ट्स लूटने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो कारोबारियों और दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. स्पेयर पार्ट चोरी करने और चालक का अपहरण करने के के आरोप में हरियाणा के दो शातिर बदमाशों के के अलावा सुरत के दो खरीदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और साथ ही 66 लाख 82 हजार 676 रुपये की सामग्री बरामद कर जब्त करने का दावा स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने किया है।
मंगलवार की देर शाम स्थानीय अपराध अनुसंधान शाखा धुलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने बताया है कि ट्रक चालक
रामदास हरदयाल पाल द्वारा 13 अगस्त 2021 को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से वाहन संख्या HR 55 एल 9002 में विभिन्न प्रकार के कलपुर्जे और अन्य सामान 75 लाख 7 हजार 950 रुपये का लाद कर दिल्ली से औरंगाबाद में डिलीवरी देने कंटेनर से निकले, इसी बीच दिल्ली समीप महामार्ग पर एक व्यक्ति ने धुलिया तक लिफ्ट मांगी और रास्ते में वाहन चालक पाल का विश्वास जीत कर भोजन करते समय बेहोशी की दवाई पिला दी और शिरपुर ग्रामीण क्षेत्र के गोल्ड रिफाइनरी के सामने वाहन का जीपीएस सिस्टम काट दिया और वाहन को नवापुर ले जाया गया। कंटेनर से स्पेयर पार्ट उतार कर सूरत के शशिकांत धरणिधर उपाध्याय निवासी पांडेसरा जिला सुरत गुजरात और अरुण कुमार रमाशंकर पांडेय कडोदरा सुरत को बिक्री कर वाहन और चालक को तलासरी पालघर महाराष्ट्र छोड़कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत वाहन चालक पाल ने थालनेर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
अपराध की जांच थालनेर पुलिस के साथ ही स्थानीय अपराध अनुसंधान शाखा द्वारा की जा रही थीं। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजी बुधवंत को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि इस तरह का अपराध हरियाणा स्थित पलवल के दो शातिर बदमाश जमशेद खान दिनू खान पिरगढ़ी पलवल और अब्बास विशू खान गोधोला जिला नुह हरियाणा ने अंजाम दिया है। इस दबिश पर पुलिस का एक दल हरियाणा पलवल गया और दोनों संदिग्ध चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन से स्पेयर पार्ट कलपुर्जे चोरी कर सूरत के कारोबारियों को बिक्री करने का अपराध कबूल किया। इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों के रूप में जमशेद खान दिनू खान, अब्बास विशू खान, शशिकांत धरणिधर उपाध्याय और अरुण कुमार रमाशंकर पांडेय को नामजद आरोपी घोषित कर गिरफ्तार किया है।
कंटेनर से स्पेयर पार्ट चोरी का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अपर अधीक्षक प्रशांत बच्छाव के निर्देशन में स्थानीय अपराध अनुसंधान शाखा निरीक्षक शिवाजी बुधवंत, पीएमआई बाळासाहेब सूर्यवंशी, योगेश राऊत, कॉन्स्टेबल संजय पाटील, संदीप पाटील, पुलिस नाईक कुणाल पाटील, संदीप शरद, रविकिरण राठौड़, रवींद्र महाडिक, विशाल पाटील, सुनील पाटील, मनोज महाजन, मनोज बागुल और उमेश पाटील ने अंजाम दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.