सलमान चिश्ती, रायबरेली ( यूपी ), NIT; रायबरेली जिला के खीरों कस्बे में उस समय ईद की खुशियां मातम में बदल गईं जब विदेश में नौकरी कर रहे बेटे की दोस्तों द्वारा हत्या कर दिये जाने की खबर घर पहुंची। यह दुखद खबर पाकर मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। वृद्ध माता-पिता अब बेटे के शव का घर आने का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ित परिवार शव के लिए अधिकारियों यहां चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।
खीरों कस्बा निवासी मासूक अली ने NIT संवाददाता को बताया कि उसका बेटा परवेज आलम( 23 )15 अप्रैल 2015 को दुबई गया था। वहां वह लखनऊ और सीतापुर के लड़कों के साथ सिलाई का काम करता था। इसके बाद वह अपने चाचा साबिर अली की दुकान में सिलाई का काम करने लगा। इस से लखनऊ और सीतापुर के उसके दोस्त उससे नाराज हो गए। 25 जून की रात अज्ञात साथी उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए और जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय दुबई पुलिस ने हत्यारों को हिरासत में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराया। अपने होनहार बेटे की दर्दनाक मौत से मां तैबुन्निशा, पिता मशूक अली, भाई जावेद, इमरान, बहन राबिया और साबिया सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गमगीन परिवार को सांत्वना देने वालों का मृतक के घर पर तांता लगा हुआ है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.