पुलिस व अबकारी विभाग की टीम ने देसी शराब के ठेके पर मारा छापा, अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

पुलिस व अबकारी विभाग की टीम ने देसी शराब के ठेके पर मारा छापा, अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार | New India Times

तिलहर पुलिस व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मार कर पकड़ी भारी मात्रा में अवैध देशी अपमिश्रित शराब व नकली क्यू0आर0 कोड व नकली ढक्कन (दो पेटी पौब्बे अपमिश्रित 18 लीटर अवैध शराब, दो दो ली0 की 15 बोतलों में 30 ली0 अपमिश्रित अवैघ देशी शराब एवं एक प्लास्टिक की जरीकैन में 20 लीटर व एक प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग 05 ली0 अपमिश्रित अवैध देशी शराब कुल लगभग 73 ली0 अपमिश्रित अवैध देशी शराब एवं 25 कूटरचित नकली क्यू0आर कोड एवं 460 अदद नकली ढक्कन) व जामा तलाशी से 5660 रुपये व एक आईडी कार्ड बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार ।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना तिलहर,अपराध निरीक्षक सतोष कुमार श्रीवास्तव थाना तिलहर, फरजन्द अली आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तिलहर जनपद,सी0पी0 सिंह आबकारी निरीक्षक तिलह,उ0नि0 ओमप्रकाश आदि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर
विरसिंहपुर मे स्थित देशी शराब की दुकान पर छापा मारने पहोंची तो गाड़ी को देखकर दो व्यक्ति तेजी से दुकान के अन्दर से निकलकर खेतों की ओर भाग गये और एक आदमी दुकान के अन्दर देशी शराब के पौवो में अपमिश्रित शराब भरते हुए मौके पर पकड़ा गया। जिसने अपना नाम राजेश पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम बिठलपुर प्रहलादपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर बताया तथा भागने वाले व्यक्ति के बारे मे पूछा तो 1-सुरजीत सिंह पुत्र ओमकार सिंह 2- धर्मवीर सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासीगण ग्राम बखौरा थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर बताया तथा जामा तलाशी से उसके पैंट से 25 अदद कूटरचित क्यू0आर कोड़ तथा गले से एक फोटो लगा आई0कार्ड, शर्ट की जैब से 5660 रुपये नकद तथा कमरे मे पालिथिन मे 460 नकली ढक्कन एवं 55 लीटर अपमिश्रित शराब तथा 90 पौब्बा देशी अपमिश्रित शराब बरामद की गयी । तथा मौके पर पकड़े गये राजेश को गिरफ्तार किया गया ।

पकड़े गये सेल्समैन राजेश के द्वारा बताया गया कि वह ग्राम बिरसिंहपुर में स्थित देशी शराब की दुकान पर पिछले डेढ़ वर्ष से सेल्समेन की नौकरी कर रहा है तथा उक्त दुकान के लाईसेंसी श्री ओमकार सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम बखौरा थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर है पिछले तीन दिन से ओमकार सिंह मुझे फोन करके बताते थे कि उनका लड़का सुरजीत सिंह अपने चचेरे भाई धर्मवीर पुत्र सुखवीर के साथ दुकान पर आयेगा और काम करेगा और पिछले तीन दिन से रोज सुबह सात साढे सात बजे सुरजीत तथा धर्मवीर मेरे पास आ जाते मुझे अपने साथ दुकान में ले जाते और हम तीनों लोग दुकान के अन्दर मौजूद वैध देशी पव्वों से 20-30 ग्राम शराब प्रत्येक पव्वों से निकालकर एक अलग बर्तन मे इकट्ठा कर लेते थे और कम हुई शराब की जगह पानी मिला देते थे और दुकान की बाहर पड़ी खाली शीशियो को उठा लेते और उनमे निकाली गयी शराब मे पानी मिलाकर भर देते और उसके ऊपर नकली ढक्कन और नकली क्यू0 आर0 कोड़ लगा देते थे । नकली ढक्कन और क्यू0आर0 कोड़ मेरे मालिक अपने लड़के सुरजीत के जरिये रोज भिजवाते थे । चूंकि त्यौहार का सीजन था और बिक्री बहुत थी इसलिए हम यह काम कर रहे थे। किसी ग्राहक को कभी शक नही हुआ और न किसी ने शिकायत किया । आज हमको पुलिस ने मिलावट करते हुए पकड़ा लिया मेरे पास से क्यू0आर0 कोड़ नकली ढक्कन और खाली शीशिया पौब्बा व मिलावटी शराब व मिलावटी शराब के पौब्बे कुल (लगभग 73 लीटर) अपमिश्रित शराब बरामद हुई है तथा पुलिस की दबिश के दौरान सुरजीत सिंह पुत्र ओमकार व धर्मवीर पुत्र सुखवीर निवासीगण ग्राम बखौरा थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर मौके से भाग गये थे।

परमानंद पांडेय क्षेत्राधिकारी तिलहर में बताया कि मुखबिर की सूचना परदेसी शराब के ठेके पर छापा मारा कार्रवाई की गई जिसमें मौके पर सेल्समेन राजेश कुमार पकड़ा गया तथा बताया जा रहा है कि अनुज्ञापी का बेटा व भतीजा मौके से फरार हो गए पुलिस ने नकली बारकोड, नकली ढक्कन व अपमिश्रित देसी शराब बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading