लियाक़त शाह, भुसावल/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
राष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी ने कई नागरिकों को डरा दिया था. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रा. हितेश पाटिल ने खुद को खतरे में डाल कर दिन-रात नागरिकों की सहायता के लिए दौड़ पड़े. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर संज्ञान लिया और उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में शनिवार को दिल्ली में सम्मानित किया. दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भवन में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने हितेश पाटिल को प्रमाण पत्र सौंपा. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अल्लारु, महाराष्ट्र के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे, महाराष्ट्र के प्रभारी हरपाल सिंह, उत्तर महाराष्ट्र के प्रभारी प्रियंका सानप, उपाध्यक्ष कुणाल राउत मौजूद थे.
बता दें कि जिला युवा कांग्रेस प्रा. हितेश पाटिल कोरोना काल में नागरिकों के सीधे संपर्क में थे और समय समय पर नागरिकों की चिकित्सा और सरकारी समस्याओं का समाधान करत रहे. जिले भर के नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से या फोन द्वारा अधिकारियों से सम्पर्क में रहकर समस्या का समाधान किया. इसमें कोरोना के मरीजों का समुचित इलाज, बेड की उपलब्धता, सरकारी योजनाओं का लाभ, खाद्यान्न वितरण, चिकित्सा संबंधी मुद्दों का सीधा समाधान कैबिनेट के साथ ही राज्य मंत्री व अधिकारियों से संपर्क कर किया गया. इसके साथ ही वह अन्य समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित रहे. इस पर सीधे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने ध्यान दिया और सीधे दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया गया. एक साधारण कार्यकर्ता पर सीधा ध्यान राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनशीलता और भावनाओं को दर्शाता है.
प्रा. हितेश पाटिल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने पर नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने गर्व महसूस किया. हमारे संवाददाता लियाकत शाह से बात करते हुए प्रो. हितेश पाटिल, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस ने कहा कि मेरा सम्मान जिले के हर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वक्त लोगों के साथ है और रहेगी, कोरोना जैसे महामारी में हमने एंबुलेंस उपलब्ध कराई, गांवों में अपने हाथों से कीटाणुशोधन का छिड़काव किया. जिले में युवा कांग्रेस की हेल्पलाइन शुरू की. उन्होंने कोरोना काल में घर से अस्पताल तक हजारों कोरोना मरीजों के साथ-साथ अन्य मरीजों की भी मदद की.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.