अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
सर्वधर्म सद्भावना मंच के तत्वाधन में आज रक्षा बंधन के महा पर्व के मौके पर गांधी भवन में सभी धर्म के लोगों ने मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर आपसी एकता का संदेश दिया है। सदभावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने NIT संवाददाता से बात करते हुऐ कहा कि हम हर त्यौहार की खुशियां एक साथ मनाते हैं और एक दूसरे के दुख दर्द एवं खुशियों में शामिल रहते हैं। आज इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मक़सद ही यही है कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते से बड़ा रिश्ता कोई नहीं है। सर्वधर्म सदभावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष फादर डॉ. आनंद मुटूगंल ने कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार का महत्व धार्मिक सोच से परे है। भाई-बहनों का प्यार और भाईचारा बढाने के लिए इससे अच्छा मौका मिल ही नहीं सकता।कार्यक्रम में उपस्थित जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं सर्वधर्म सदभावना मंच के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि आज हम सब का यहां जमा होने का मक़सद यही है कि एक दूसरे की खुशियों में हमेशा शामिल रहें, आज जो रक्षा सूत्र हम सभी धर्मों के लोगों ने सभी धर्मों की बहनों से बनवाया है इस रिश्ते की पवित्रता से बड़ा रिश्ता कोई नहीं, आज सभी धर्मों के लोगों ने यहां जमा होकर इस पैग़ाम को आम किया है।
मंच के उपाध्यक्ष पंडित महेन्द्र शर्मा द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि भारत वर्ष के सभी त्यौहार बहुत अच्छे हैं लेकिन रक्षाबंधन सबसे अलग है जो हर धर्म को मानने वाले व्यक्ति को भी जोड़ देता है।
कार्यक्रम परम्परागत तरीके से किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से विभिन्न धर्मोें के बहने और भाईयो ने भाग लिया जिसमें ब्रम्हाकुमारी संस्था के लोगों ने भी भाग लिए इस कार्यक्रम समाज के लिए कार्य कर रहे समाज सेवी महिला का सम्मान स्वरूप किया गया था।
मंच के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम को बड़े लेवल में करना चाहते थे लेकिन कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए सिम्पोलिक तरीके से किया गया।
इस कार्यक्रम हमे ऐसे संदेश देता है कि भाई-बहन किसी भी धर्म के मानने वाले हो भाई-बहन का रिस्ता निभाने में महत्व देता है.
मंच के महा सचिव भन्तेशाक्यापुत्र सागर ने अपने उदबोधन में कहा कि मानव जाती के अस्तित्व ही भाई -बहन का प्रेम में रहता है आज के दिन सभी भाई-बहन मिलकर यह त्यौहार को मनाना सही मायने में भारत की संस्कृति को दर्शाते है.
मंच के सचिव एवं आयोजक इमरान हाजी हारून ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया उन्होने कहा कि भाई-बहनों का प्यार बाटने का सही अनुभव देता है रक्षाबंधन का त्यौहार।
मंच के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज जैन अपने संदेश में आहवान किया कि हमें सभी धर्म के इस प्रकार भाई-बहन के प्रेम को बढावा देने एवं प्रेरित करने वाला त्यौहरो को बढावा देना चाहिए।
कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव मंच के प्रवक्ता गुरूचरण आरोरा के द्वारा किया एवं कार्यक्रम संचालन समाज सेवी श्री मति रेखा सोनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मोहम्मद कलीम एडवोकेट दुवारा इस पैग़ाम को आम करने की बात कही और अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को पूरे भारत वर्ष के लिए एक मिसाल और ऐतिहासिक पल क़रार दिया.
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें दयाराम नामदेव, एन.के. पाठक, अनीस, सतीश पुरोहिन, राजेन्द्र कोठारी, श्रीमति सोनिया सिंह, श्रीमति अर्चना श्रीवास्तव, मोहम्मद फरहान, सोहेला खान, सिमरन जहां, गज़ाला परवीन, वंदना जी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर हाजी मोहम्मद इमरान ने सभी बहनों और धर्म गुरुओं को उपहार भेंट किए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.