प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गड़बड़झाला, पंचायतों में भ्रष्टाचार, विधायक के जनता दरबार में पहुंचे हितग्राही, की कार्रवाई की मांग | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गड़बड़झाला, पंचायतों में भ्रष्टाचार, विधायक के जनता दरबार में पहुंचे हितग्राही, की कार्रवाई की मांग | New India Times

देवरी विकासखण्ड की विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा कार्यों में चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर परेशान हितग्राही एवं ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण पीड़ित
अब सार्वजनिक मंचों से अपनी बात रखकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जन समस्याओं के निपटारे एवं स्थानीय प्रशासन में समन्वय स्थापित कर जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा लगाये जाने वाले साप्ताहिक जनता दरबार में देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं जरूरतों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किये। विकासखण्ड की ग्राम पंचायत चिरचिटा से आये ग्रामीणों ने जहाँ प्रधानमंत्री आवास की राशि को लेकर शिकायत दर्ज कराई तो वहीं ग्राम पंचायत झुनकू के रजौला ग्राम के 43 हितग्राहियों ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए पट्टे दिए जाने की मांग की। रजौला के ग्रामीणों ने बताया कि जिस भूमि पर पंचायत द्वारा पूर्व से आवास निर्मित कराये गये हैं उक्त भूमि पर नये आवासों के निर्माण पर लोक निर्माण विभाग की रोक है। मामले में विधायक द्वारा संबंधित विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जांच एवं ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए लिखा गया है। पड़रई ग्राम निवासी साधना पति रामकिशोर यादव ने अपने आवेदन में बताया कि आगजनी में उसका मकान एवं अन्य सामग्री जल गई थी जिसमें अनुमानित 2 लाख रूपये का नुकसान हुआ था जिसकेएव एवज में प्रशासन द्वारा उसे सिर्फ 2 हजार रूपये राहत राशि दी गई है। इस संबंध में विधायक द्वारा नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी से पूछा गया कि क्या यह सरकारी मजाक है। मामले में उनके द्वारा पूर्व अधिकारी द्वारा राशि स्वीकृत किए जाने एवं आरबीसी के प्रावधानों का हवाला दिया गया, मामले में विधायक द्वारा ऐसे प्रकरणों को उच्च अधिकारी को भेजे जाने का निर्देश दिया ताकि पीड़ित को उचित मुआवजा प्राप्त हो। कुसुम विहार कालोनी के निवासियों द्वारा बताया गया कि विगत लंबे समय से कलौनी एवं आसपास चोरों का आतंक है। कई चोरियों की घटनाये हो चुकी है, मामले में पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगाया गया है. उक्त संबंध में विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी से बात कर मामले में पीड़ित की शिकायत दर्ज करने एवं गहन जांच कर खुलासे की बात कही गई। इसके अतिरिक्त ग्राम पेंशन राशि स्वीकृत कराने, भूमि की पैमाइश कराने, सरकारी सड़क पर अतिक्रमण हटवाने, आवासीय पट्टा प्रदाय किए जाने एवं मृत्यु उपरांत सहायता राशि दिये जाने की मांग संबंधी आवेदन दिये गये। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, अनिल मिश्रा, रोहित स्थापक, गुड्डू यादव, गुन्नी रजक, मुफीक खान सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading