सलीम शेख, धुले (महाराष्ट्र), NIT;
उम्मीद एजुकेशनल एंड वेल्फेयर संस्था की ओर से अल्पसंख्यक गुणगौरव समारंभ 2017 का आयोजन किया 09/07/2017 रविवार सुबह 10:00 बजे हाजी हाकिम मियां बड़े मियां हॉल धुले महाराष्ट्र में होने जा रहा है। इस अल्पसंख्यक गुणगौरव समारंभ में दसवीं बारहवीं में अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्रों के रिश्तेदार बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए इनाम देने के लिए इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र गुजरात से रिश्तेदार आने वाले हैं। संस्था के अध्यक्ष सलीम शेख ने बताया कि पिछले साल 15 बच्चों को उम्मीद एजुकेशनल एंड वेल्फेयर संस्था की ओर से ट्रॉफी प्रमाण पत्र दिया गया था। इस साल भी पिछले साल की तरह ही ट्राफी व प्रमाण पत्र देने वाले हैं।”मरहूम छगन साहब मरदान साहब समाज रत्न पुरस्कार” से मिस्बाह अंजुम सैफुद्दीन शेख को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के सचिव इमरान शेख, उपाध्यक्ष मुतल्लिक सैय्यद, संस्था के सदस्य नईम शेख, शहाबुद्दीन शेख, उवेस खान. आकील सैय्यद. और बजमे फरोगे मिल्लत संस्था के अध्यक्ष हाजी सलाहुद्दीन शेख सबके मार्गदर्शन से अल्पसंख्यांक गुणगौरव समारंभ 2017 संपन्न होने वाला है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.