निरक्षर को साक्षर करने का जिला कलेक्टर का अभिनव प्रयास | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

निरक्षर को साक्षर करने का जिला कलेक्टर का अभिनव प्रयास | New India Times

झाबुआ जिले के थांदला निरक्षरता के कलंक को मिटाने का पूर्व में शासन द्वारा कई बार अनेक अभिनव प्रयास इस आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में किये गए हैं, चाहे नाम पढ़ना बढ़ना आंदोलन हो चाहे साक्षर भारत अभियान हो प्रौढ़ शिक्षा हो या चरवाहा शाला क्यों न हो। शासन ने अलग-अलग योजनाओं को संचालित कर झाबुआ जैसे पिछड़े एवं शिक्षा के प्रति उदासीन जिले में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु अनेक प्रयास किए हैं।

“अ” से अक्षर योजना एक प्रयास

वर्तमान में भी ऐसा ही एक अभिनव प्रयास झाबुआ जिले के कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा “अ” से अक्षर योजना अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 15 अगस्त को झाबुआ से जागरूकता वाहन/ रथ को हरी झंडी देकर किया जावेगा।

उक्त अभियान को सफल बनाने का दायित्व जिले के डीपीसी (नोडल अधिकारी) शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को दिया गया है। इस योजना में थांदला एवं पेटलावद विकास खंडों के 50-50 ग्रामों का चयन प्रारंभिक तौर पर किया गया है जिसके अंतर्गत दोनों विकास खंडों के चयनित ग्रामों में कार्यरत शिक्षकों एवं क्षेत्र में पूर्व से कार्य कर रहे एनजीओ के सदस्यों द्वारा निरक्षरों का सर्वे कार्य किया जा चुका है।

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

शुक्रवार को उक्त अभियान में लगे समस्त मैदानी कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खंड शिक्षा कार्यालय थांदला में आयोजित किया गया, जिसमें साक्षरता का उद्देश्य कार्यक्रम क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी अध्ययन अध्यापन की गतिविधियां, कर्मचारियों की भूमिका आदि बिंदुओं को स्पष्ट किया गया। कार्यक्रम में संस्था टीआरआईएफ की मैनेजर संजना कौशिक, एड ई प्लस एक्शन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर पंकज शर्मा, एजुकेट गर्ल्स की ब्लॉक ऑफिसर वंदना शर्मा, फील्ड कॉर्डिनेटर नहाटीया डामोर, संस्था प्रभुदासी सिस्टर्स, अजमेर के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सद्दाम हुसैन ने ग्राम प्रभारियों व शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

साक्षर व्यक्ति से समाज निर्माण सम्भव

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकासखंड साक्षरता प्रभारी महेंद्र उपाध्याय ने कहा साक्षर व्यक्ति खुद के बौद्धिक विकास के साथ सामाजिक एवं आर्थिक विकास में अपना योगदान देता है। केवल साक्षर व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। संपूर्ण प्रशिक्षण कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सहायक आयुक्त एवं जिला परियोजना समन्वयक झाबुआ के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण को व्यवस्थित प्रस्तुतीकरण में खंड शिक्षा अधिकारी पीएन अहिरवार, खंड समन्वयक राम बिहारी रायपुरिया एवं जन शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading