प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने विदिशा एवं रायसेन पहुंच मृतक किसानों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ सहायता राशि भी प्रदान की; पार्टी किसानों की लड़ाईं में हमेशा उनके साथ थी, है और रहेगी: अरूण यादव | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने विदिशा एवं रायसेन पहुंच मृतक किसानों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ सहायता राशि भी प्रदान की; पार्टी किसानों की लड़ाईं में हमेशा उनके साथ थी, है और रहेगी: अरूण यादव | New India Timesमध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव बुधवार को विदिशा एवं रायसेन पहुंचे जहां उन्होंने भारी भरकम बिजली बिल, कर्ज बोझ, फसल का उचित मूल्य न मिलने के कारण, जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात की। श्री यादव ने मृतक किसान परिवारों में पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी। परिजनों को तौलिया उड़ाकर उनके दुःख में सहभागी बने और किसानों के बीच दृढ विश्वास के साथ कहा कि पार्टी किसानों की लड़ाई में हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई थी, है और रहेगी। श्री यादव ने शोकाकुल किसान परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक भी प्रदान किये।  ​

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने विदिशा एवं रायसेन पहुंच मृतक किसानों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ सहायता राशि भी प्रदान की; पार्टी किसानों की लड़ाईं में हमेशा उनके साथ थी, है और रहेगी: अरूण यादव | New India Timesश्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश का किसान काफी पीड़ाओं को भोग कर अपना जीवन यापन कर रहा है। जब से राज्य में भाजपा सत्ता पर काबिज हुई है, प्रतिदिन औसतन तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। प्रदेश का किसान कभी भारी भरकम बिजली बिलों, तो कभी कर्ज बोझ तो कभी फसल बीमा, फसल मुआवजा, प्राकृतिक आपदा, तुषार-पाले का शिकार हो रहा है तो कभी खाद-बीज की किल्लत से जूझ रहा है। श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार पर नौकरशाही इतनी हावी हो गई है कि उनमें किसानों के प्रति जरा भी दया नजर नहीं आ रही है। किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार पूरी तरह से वेखबर बनी तमाशा देख रही है। ​​प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने विदिशा एवं रायसेन पहुंच मृतक किसानों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ सहायता राशि भी प्रदान की; पार्टी किसानों की लड़ाईं में हमेशा उनके साथ थी, है और रहेगी: अरूण यादव | New India Timesश्री यादव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान उपवास का ढोंग कर किसानों का उपहास उड़ा रहे हैं। किसानों द्वारा लगातार आत्महत्या जैसे अप्रिय कदम उठाये जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा मंडियों में किसानों के साथ खिलवाड़ और छलावा किया जा रहा है। किसानों की हजारों क्विंटल प्याज मंडियों के पास लंबी कतारों में खुले में रखी हुई है, जिसकी खरीदी नहीं हो पा रही है। उचित मूल्य न मिलने से किसान प्याज मंडियों में ही फेंक कर जा रहा है। मंडियों में सब्जी की आवक भी 50 प्रतिशत कम हो गई है। श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार अब भी नहीं चेती तो उसको किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं का खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।   


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading