गुर्जर समाज द्वारा RAS में नवचयनित युवाओं का किया गया सम्मान | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

गुर्जर समाज द्वारा RAS में नवचयनित युवाओं का किया गया सम्मान | New India Times

ओड़ेला रोड स्थित शिवाजी नगर कॉलोनी में RAS- 2018 परीक्षा में सफल युवाओं के सम्मान में गुर्जर समाज ने सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें नव चयनियतों का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगेंद्र कपासिया आर.ए.एस., मुकेश गुर्जर आर.ए.एस. मनोज पोसवाल जिलाध्यक्ष गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद धौलपुर, मानसिंह चंदेला प्रधानाध्यापक,क्षबच्चू सिंह प्लाटून कमांडर, श्रीभगवान सब इंस्पेक्टर, जसवंत जिंदपुरा, गंगाराम गुर्जर रहे। आयोजनकर्ता छतर सिंह, सुरेश गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक एवं नरेश गुर्जर जन शिक्षा अधिकारी, उमेश गुर्जर आर ए सी थे. राज्य स्तर पर 45 वी रैंक प्राप्त जोगेंद्र कपासिया ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय गुरूजनों का सम्मान, संयमित दिनचर्या, बड़ा लक्ष्य निर्धारण कर कड़ी मेहनत को दिया, उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, निरन्तर मेहनत का परिणाम है, इसके लिए इच्छाओं का त्याग कर कड़ी मेहनत और धैर्य होना जरूरी है, शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाडेगा। नवचयनित मुकेश गुर्जर ने कहा कि निरंतर धैर्य के साथ मेहनत करते रहें तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है, हम अपने आत्मविश्वास नियमित अध्ययन से एक दिन सफल जरुर होते हैं। गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज पोषवाल ने कहा कि शिक्षा से समाज का सर्वांगीण विकास संभव है, शिक्षा भी एक निवेश है जो हमेशा फायदे का सौदा है अतः अब अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है कि वह शिक्षा के लिए अपने बच्चों को आत्मप्रेरित करे। कार्यक्रम में अतरसिंह, सुरेश सिंह, लज्जाराम, सतीश गुर्जर आर ए सी पोहप सिंह वरिष्ठ अध्यापक, जोगेंद्र सिंह व्याख्याता, प्रदीप कपासिया राजस्थान पुलिस, उदयभान सिंह आर ए सी, वीरेंद्रसिंह आर ए सी, रामनाथ गुर्जर सूबेदार रामरतन आर ए सी, विजय सिंह आर ए सी, वेदनाथ आर ए सी एवं समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading