अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल पुलिस ने दो ऐसे सेल्स एजेन्ट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो फ़र्जी एप्रुवल लेटर देकर शोरुम से दो पहिया वाहन उठाने का कार्य कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार जीतेश जोधानी अपना सुजुकी शोरुम जोन -1 एम पी नगर भोपाल द्वारा शिकायत आवेदन पत्र दिया गया है कि आई डी एफ सी फस्ट वैंक भोपाल के अधिकृत एजेन्ट रेहान खान व विवेक श्रीवास्तव द्वारा उनके शो रुम जोन -2 एम पी नगर मे बैंक फर्जी एप्रुवल पत्र देकर रेहान द्वारा 5 एक्सिस दो पहिया वाहन व विवेक श्रीवास्तव द्वारा 1 दो पहिया सुजुकी एक्सिस गाडी उठाय़ी गयी है। पुलिस ने धोखाधडी का अपराध पंजीवद्ध कर जब दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की तो उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गऐ आरोपियों से 5 एक्सिस मोपेड दो पहिया वाहन जप्त किया गया है।पकड़े गऐ आरोपियों ने पूछ ताछ के दौरान बताया कि शोरुम में लोन के माध्यम से गाड़ी उठाने वाले ग्राहकों को उन्हें लोन की प्रोसेस बताकर लोन से संवधित दस्तावेज लेकर उनसे डाऊन पेमेन्ट एवं लोन प्रोसेस के नाम पर रुपये लेकर कम राशि जमा करवा कर शेष राशि स्यमं के उपयोग में लेकर तथा मोबाईल एप के माध्यम से कुचरचित एप्रुवल लेटर तैयार कर शोरुम में देकर गाड़ी ग्राहक को दिला दी जाती थी। ग्राहक द्वारा उसे शो-रूम से गाड़ी मिलने पर एजेंट द्वारा की गयी प्रोसेस सही प्रतीत होने पर गाड़ी उठाई गयी तथा शो-रूम संचालक को एप्रूवल लेटर मिल जाने पर उसे ग्राहक को गाड़ी देने में कोई आपत्ति नहीं होती थी। गाड़ी के कागज ग्राहक द्वारा मांगने पर एजेन्ट द्वारा कहा जाता था कि अभी वैंक प्रोसेस चल रही है प्रोसेस पूर्ण होने पर गाड़ी के कागजात मिल जाएंगे।
गिरफ्तार आरोपी
1- रेहान खान पुत्र सलीम खान आयु 35 वर्ष निवासी- मन.87 गली नं.-6 सेक्टर बाग उमरावदूला ऐशबाग भोपाल।
- विवेक श्रीवास्तव उर्फ ईशू पुत्र श्री स्व.श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव आयु 26 साल निवासी मन.-11 गली नं.-2 शिवनगर कालोनी वैरसिया रोड थाना निशातपुरा भोपाल।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुधीर अरजरिया, उनि आनन्दसिंह परिहार, सउनि गंगा सिंह, सउनि सतेन्द्र द्विवेदी, आर अतर सिंह व सुरेश की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.