मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा है कि जितने अधिक लोग कोविड का टीका लगवाएंगे उतने ही अधिक लोगों को कोविड से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उनहोंने कहा कि कोविड-19 फैलने की संभावना समूह में रहती है इसलिए सामूहिक कार्य सीमित संख्या में होने चाहिए। जब तक कोरोना पर पूर्णरूप से विजय प्राप्त न कर ली जाए तब तक हमें सर्तक रहना होगा। यह बात मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विकास की ओर से विकास भवन सभागार में आयाजित कार्यशाला के दौरान कही। कहा है कि कोविड-19 के तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही है। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें सब कुछ ठीक रहेगा। आयोजित कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के वैक्सीनेशन पर गहनता से चर्चा की गयी। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन प्रेरित करने हेतु विशेष रणनीति तैयार की गयी। विचार किया गया कि प्राइवेट हाॅस्पिटलों में गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी के समय उनकी आईडी, मो0नं0 आदि डेटा आवश्य ले लिया जाए। उक्त डेटा को स्वास्थ्य विभाग कलेक्ट कर सूची तैयार करें और सम्बन्धित एनएम को वैक्सीनेशन की कार्यवाही के लिए यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। चर्चा की गयी कि हर एक एनएएम के क्षेत्र के नर्सिंग होम्स से सम्बद्ध रखा जाए, ताकि महिलाओं को सुरक्षित कोविड की वैक्सीन लगाई जा सकें। इस अवसर पर जे-ई कोविड वैक्सीन पर भी चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने डिप्थीरिया संक्रमण पर चर्चा की तथा लगने वाले टीको पर विशेष जोर देने की बात कहीं। जनपद में आठ डिप्थीरिया के कंफर्म केसों पर त्वरित कार्यवाही कर रोकथाम हेतु विशेष रणनीति तैयार करने पर विचार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 लक्ष्मण, आई0एम0ए0 के अध्यक्ष बृजेन्द्र सहित अन्य व प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.