संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 संगठनों का अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. कल संगठन के द्वारा कलेक्टर महोदय को रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया जिसमें 450-500 लोग उपस्थित हुए. इस दौरान बताया गया कि जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाएगा धरना जारी रहेगा.
धरने में देवेश चतुर्वेदी, पुरेन्द पांडेय, राजीव यादव, घनश्याम गुर्जर, धनेंद्र रावत,वीरेंद्र गोस्वामी ,ब्रजकिशोर बाथम,बादाम सिंह गुर्जर,प्रमोद चतुर्वेदी ,सतेन्द गुर्जर, सुरेन्द परिहार, करतार यादव ,गिरीश भटेले,तीलकसिह, गयाप्रसाद दुबे, रामविहारी शर्मा, राकेश पाठक,अजय धाकड़ ,अशोक श्रीवास्तव, विष्नु शर्मा,मनोज राणा, रायसिह राणा, लेखराम माहौल, जितेन्द राणा, गोपीराम मोर्य, रामरत गुर्जर, सरनाम सिंह, मनोज भार्गव, भुपेन्द शर्मा, योगेश दुवे, हरिओम पाल, जगन्नाथ कुशवाहा, राजेन्द्र शर्मा, फूलसिंह गौड, शिवराज गुर्जर, मनोज मिगेश, राकेश, अखिलेश यादव, राकेश किरार, योगेन्द्र राठोर, प्रणसिह भगवान सिह, रिजवान अली,नन्दनी गुप्ता, निलीमा दुवे, प्रियंका, पुष्पा गुर्जर, नितू भार्गव, अरविंद शर्मा, मलखान यादव, ओतार शिरोमणि, कोशलेश शर्मा, रमेश, बलवीर सिह राणा, ऊदल तोमर जी, सैकड़ों कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित हुए.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.