गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड से मृत शासकीय सेवकों के पात्र परिजनों को विभिन्न पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदाय किए।
एनआईसी दतिया के वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के 7 मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। जिसमें मृतक कर्मचारी स्वर्गीय श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव के परिजन श्री राहुल श्रीवास्तव को, स्वर्गीय श्री लाल सिंह प्रजापति के परिजन श्री अमित कुमार प्रजापति को, स्वर्गीय श्री चंद्रभान के परिजन श्री धमेन्द्र सिंह को, स्वर्गीय श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय की परिजन कु. अंजली उपाध्याय, स्वर्गीय श्री सतीश कुमार धाकड़ के परिजन श्री शिवम धाकड़ को, स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह धाकड़ के परिजन मंजुल धाकड़ को शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर अनुकंपा हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इसी प्रकार स्वर्गीय श्री सुरेश शर्मा के परिजन श्री अभिनव शर्मा को विशेष सशत्र बल 29वीं वटालियन में अनुकंपा नियुक्ति का नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर सभी को शुभकांमनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण मृत कर्मचारियों के परिजनों को योजना के माध्यम से शीघ्र नियुक्ति प्रदाय कर परिजनों के दुख को दूर करने का प्रयास किया। राज्य सरकार ने योजना के तहत नियुक्ति के नियमों को सरलीकरण भी किया है। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले नव नियुक्त कर्मचारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ शासकीय कार्य को बेहतर तरीके से निर्वहन करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.