अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की जनविरोधी नितियों को लेकर केन्द्र ओर प्रदेश सरकार को घेरने की रणनिती और आगामी खंडवा लोकसभा ओर तीन विधानसभा उप-चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष,मीडिया विभाग, सोशल मीडिया के स्टेट को-आर्डीनेटर की बैठक संपन्न हुई.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि 9 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना को पूरे 61 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं ।उस अवसर पर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सभी जिलों ओर विधानसभाओं में युवा कांग्रेस का 62 वाँ स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण कर धूम धाम से मनाएगी.
डाॅ. भूरिया ने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भी है और मध्यप्रदेश की 47 विधानसभाओं जो आदिवासी वर्ग के लिये आरक्षित हैं उनमें युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से (आदिवासी सांस्कृतिक उत्सव) के तहत लोकनृत्य लोकसंगीत, लोकरंग करवाएगी ओर युवा कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के माध्यम से आदिवासी स्पोर्ट्स फेस्टिवल जिसमें कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, गुल्ली-डंडा, तीरंदाजी आदि परंपरागत खेलो का आयोजन करवायेगी.
मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि युवा कांग्रेस केन्द्र ओर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 5 अगस्त को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी बी श्रीनिवास जी के नेतृत्व में संसद भवन का घेराव करेगी जिसमे बेरोजगारी, महंगाई और किसान आंदोलन का मुद्दों को उठाया जाएगा, 11 अगस्त को भोपाल में विधानसभा का घेराव कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उठाया जाएगा।
त्रिपाठी ने बताया की आज की बैठक में मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा एवं तीन विधानसभाओं के आगामी उपचुनाव की तैयारी की रणनिती को लेकर चर्चा हुई और साथ ही पदाधिकारियों द्वारा जिला एवं विधानसभाओं में क्या-क्या संगठनात्मक कार्यक्रम संपन्न किए गए उनमें बारे में सभी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आगामी कार्यक्रमओं के लिये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया ने निर्देशित कियाकिया.
प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने प्रदेश जिला प्रभारी महामंत्री, सचिव एवं जिला अध्यक्षों की जिलों के जिला और विधानसभा कमेटियाँ व उनके ब्लाक अध्यक्षो की सूची भी मंगवाई जिसका निरीक्षण कर जल्द जिम्मेदारीया तय कर घोषित की जायेगी।
आगामी नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने के इच्छुक युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आवेदन भी लिए गए जिसकी जांच कर जिला प्रभारियों से चर्चा के बाद जिताऊ उम्मीदवारों की सूची शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी।
बैठक में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जैसवाल, राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर, विधायक नीलेश उईके, प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, प्रदेश के संगठन प्रभारी, मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मुदगल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वजीत चौहान, खेल विभाग के अध्यक्ष शिवराज यादव, सोशल मीडिया टीम के प्रमुख चंचलेश व्यास, सभी प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य, जिला अध्यक्ष, मेडिकल सेल अध्यक्ष सुमित उपाध्याय एवं सैकड़ो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में रघु तिवारी जबलपुर जिन्होंने 400 किलोमीटर साईकल यात्रा की उनका सम्मान किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.