राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा विगत शुक्रवार को स्थानीय कचहरी परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड के देवरी नगर सहित विभिन्न ग्रामों से आये व्यक्तियों द्वारा प्राप्त
शिकायतों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गये।
क्षेत्रीय जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण एवं प्रशासनिक तंत्र को जबाबदेह बनाने के लिए आरंभ किए गये जनता दरबार में विगत शुक्रवार को 3 दर्जन शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें विभिन्न विभागों में चल रही गड़बडियां एवं अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी उजागर हुई। प्राप्त शिकायतों में कृषि खाता कम्प्यूटर में फीड करवाने, नौरादेही के विस्थापितों को खाद्यान पर्ची प्रदाय करने,
बीड़ी श्रमिक कार्ड बनवाने, पीएम आवास स्वीकृत करवाने, राष्ट्रीय परिवार सहायता प्रदान करने, अतिक्रमण हटवाने, वृद्धावस्था पेंशन प्रदाय करने, रकवा त्रुटि
सुधार एवं सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटवाये जाने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुईं. मामले में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में मामले को निराकृत करने
के निर्देश दिये गये हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.