कोरोना की तीसरी लहर की पृष्ठभूमि में शिक्षकों ने दिए 20 ऑक्सीजन बेड | New India Times

लियाक़त शाह, भुसावल/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

कोरोना की तीसरी लहर की पृष्ठभूमि में शिक्षकों ने दिए 20 ऑक्सीजन बेड | New India Times

भुसावल शहर में कलेक्टर डॉ. अभिजीत राउत ने सामाजिक संगठनों से ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन सिस्टम लगाने की अपील की थी. तदनुसार, तालुका के सभी शिक्षक संघों और शिक्षकों ने इस अपील का जवाब देते हुये सबके सहयोग से 20 ऑक्सीजन सिस्टम भेंट किये जिसमें भुसावल तालुका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 ऑक्सीजन बेड और पिंपलगांव बुद्रुक में 8 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए गए हैं. ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों की मौत हो गई थी. तीसरी लहर की पृष्ठभूमि में पंचायत समिती के समूह विकास अधिकारी विलास भटकर ने तहसील के सभी शिक्षकों से गुहार लगाई थी जिसको तहसील के सभी शिक्षकों ने बखूबी अंजाम दिया जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्रणाली लागू की गई है और अब कोरोना के मरीजों का ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा इलाज. विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भविष्यवाणी की है. इस दृष्टि से शासन स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं.
इसके लिए समूह विकास अधिकारी विलास भटकर ने समूह शिक्षा अधिकारी प्रभारी बीडी ढाडी, शिक्षा विस्तार अधिकारी तुषार प्रधान के माध्यम से ऑक्सीजन सिस्टम की स्थापना के लिए धन जुटाने की अपील की. बीडी ढाडी शिक्षा विस्तार अधिकारी तुषार प्रधान शिक्षा विस्तार अधिकारी किशोर वाइकोड पंचायत समिति कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र फेगड़े, चिकित्सा अधिकारी राजू तड़वी, नितिन सोनवणे, जिला प्रधानाध्यापक संघ सचिव जीआर चौधरी, एसडी भीरुड, भुसावल तालुका प्रधानाध्यापक संघ के अध्यक्ष पी. सपकाले, इबता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरआर धनगर, शिक्षक परिषद के एसएस अहिरे, माध्यमिक क्रेडिट ब्यूरो के निदेशक डॉ. संजू भटकर, सचिव विज्ञान शिक्षक बोर्ड सुनील वानखेड़े प्राथमिक शिक्षक संघ तालुका अध्यक्ष गजानन नरखेड़े, पिंपलगांव बुद्रुक सरपंच ज्ञानदेव मावले, ग्रामसेवक आरएस बोदोडे शमिल थे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading