अब्दुल वाहिद काकर, धुले/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार मलिक के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके सुपुत्र युवा नेता एजाज मलिक ने कोकन और
पश्चिम महाराष्ट्र बाढ़ आपदा ग्रस्तों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए 31 हजार रुपये का धनादेश उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सुपुर्द किया है.
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने एनसीपी वेल्फेयर ट्रस्ट के माध्यम से कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों को घरेलू सामान की 16,000 किट वितरित करने की घोषणा की है. एनसीपी वेलफेयर ट्रस्ट में एनसीपी अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ अब्दुल गफ्फार मलिक के चिरंजीव एजाज अब्दुल गफ्फार मलिक ने अब्दुल गफ्फार मलिक फाउंडेशन के माध्यम से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को 31,000 रुपये का चेक एनसीपी वेलफेयर ट्रस्ट में एजाज अब्दुल गफ्फार मलिक ने मुंबई में जलगांव जिला राकांपा पदाधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंपा.
इस दौरान जलगांव निरीक्षक अविनाश आदिक, विधायक अनिल भाईदास पाटिल, प्रदेश सरचिटणीस शिवाजीराव गर्जे, पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर, जलगांव जिलाध्यक्ष रविन्द्र भैया पाटिल, पूर्व विधायक संतोष चौधरी, पूर्व विधायक दिलीप वाघ, मनीष जैन, दिलीप सोनावणे, जगदीश वलवी, रोहिणी ताई खडसे, महिला जिलाध्यक्ष वंदना चौधरी, महिला महानगर अध्यक्षा मंगला पाटिल, संजय पवार, संजय गरुड़, उन्मेष पाटिल, प्रदेश युवक कार्याध्यक्ष सूरज चव्हाण, नामदेवराव चौधरी, महानगर अध्यक्ष अभिषेक पाटिल, योगेश देसले, अशोक लाड़वंजारी, विनोद देशमुख, स्वप्निल नेमाड़े, रविंद्र नाना पाटिल आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.